IPL 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रहे. काउंटी खेलने के लिए इंग्लैंड जाने की तैयारी में थे. फिर जहीर खान (Zaheer Khan) का कॉल आया. और एक खिलाड़ी की चोट के चलते बतौर रिप्लेसमेंट लखनऊ सुपर जायंट्स (lucknow super giants) से जुड़े. और अब इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. ये कहानी है तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की.
'जहीर खान का अचानक फोन आया... ' शार्दुल ने बताया फिर कैसे बदल गई जिंदगी
IPL 2025 के ऑक्शन में किसी भी टीम ने Shardul Thakur पर बोली नहीं लगाई थी. फिर इंजर्ड मोहसिन खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर lucknow super giants की टीम ने उन्हें अपने साथ जोड़ा. शार्दुल ने पूरा किस्सा सुनाया है.

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार विकेट झटकने के बाद इनिंग्स ब्रेक में ब्रॉडकास्टर्स ने शार्दुल से बात की. इस दौरान उनका दर्द बाहर आया. उन्होंने बताया,
मैंने अपने प्लान बना लिए थे. और अगर मुझे IPL के लिए नहीं चुना जाता तो मैं काउंटी क्रिकेट खेलने चला जाता. मैंने एसेक्स के साथ कॉंट्रैक्ट साइन कर लिया था. रणजी खेलते वक्त मुझे जहीर खान भाई का फोन आया कि हम आपको रिप्लेसमेंट के तौर पर देख रहे हैं, इसलिए खुद को स्विच ऑफ ना करें. अगर हम आपको चुन लेते हैं तो हमें आपकी जरूरत होगी. उस दिन मैं IPL के जोन में वापस आ गया.
शार्दुल ठाकुर ने IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहने को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया,
करियर में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. वह एक बुरा दिन था जब मुझे नीलामी में नहीं चुना गया था. मेरा मानना है कि स्किल और टैलेंट हमेशा मौजूद रहता है. यह सिर्फ फॉर्म और बुरे दिनों की बात है. आपको क्रिकेट में इन सबसे गुजरना पड़ता है.
शार्दुल ठाकुर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 34 रन देकर चार विकेट झटके. यह IPL में उनका करियर बेस्ट है. उन्होंने हैदराबाद की विध्वंसक बैटिंग लाइन-अप को 190 रनों पर रोकने में बड़ी भूमिका निभाई. अपने दूसरे ओवर में लगातार दो बॉल्स पर उन्होंने अभिषेक शर्मा और ईशान किशन को चलता किया. और फिर अंत के ओवरों में अभिनव मनोहर और मोहम्मद शमी को आउट किया.
ये भी पढ़ें - मैच के ये तीन मोमेंट्स.. सनराइजर्स हैदराबाद की हार वहीं पक्की हो गई थी!
सनराइजर्स की ओर से मिले 190 रनों के टार्गेट को लखनऊ ने 16.1 ओवर में ही चेज कर लिया. टीम ने पांच विकेट से जीत दर्ज की. लखनऊ के लिए निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने शानदार अर्धशतक लगाए.
वीडियो: शार्दुल ठाकुर के शतक ने रणजी में मुंबई को बचाया!