ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न(Shane Warne) की मौत के तीन साल बाद नया खुलासा सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक थाईलैंड (Thailand) के जिस आलीशान विला में उनकी मौत हुई थी, वहां एक शक्तिशाली सेक्स ड्रग पाया गया था. लेकिन मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने उसे चुपचाप हटा दिया. 52 साल के दिग्गज स्पिनर की मौत 4 मार्च, 2022 को दिल का दौरा पड़ने से हुई थी.
शेन वार्न की मौत का भारत से कनेक्शन? तीन साल बाद जो राज खुले, वो बेहद चौंकाने वाले हैं
जिस आलीशान विला में Shane Warne की मौत हुई थी, वहां एक ड्रग पाया गया था. लेकिन मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने इसमें हैरान करने वाला काम किया. इस केस में और क्या पता चला?

ब्रिटिश मीडिया डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, घटनास्थल पर मौजूद एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जिस कमरे में वॉर्न की मौत हुई थी, वहां से 'कामाग्रा' नाम की एक बहुत ही शक्तिशाली सेक्स दवा की बोतल मिली थी. कामाग्रा एक इंडियन ड्रग है. जिसे हटाने का आदेश दिया गया था. पुलिस अधिकारी का मानना है कि उनकी मौत के लिए जिम्मेदार एक प्रमुख कारण को छुपाया गया था. ये दवा थाईलैंड में बिना डॉक्टर के पर्चे के उपलब्ध हैं. आगे उन्होंने बताया,
‘हमें हमारे सीनियर अधिकारियों ने बोतल को हटाने का आदेश दिया था. ये आदेश ऊपर से आ रहे थे और मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के सीनियर अधिकारी भी इसमें शामिल थे. क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि उनके नेशनल हीरो का अंत इस तरह हो. आधिकारिक रिपोर्ट में यह बताया गया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. लेकिन इसके कारण के बारे में कोई और डिटेल्स नहीं दी गई. कोई भी “कामाग्रा” की पुष्टि करने के लिए सामने नहीं आएगा, क्योंकि यह एक संवेदनशील विषय बना हुआ है. इस सब के पीछे कई शक्तिशाली हाथ थे.’
ये भी पढ़ें: शेन वॉर्न ने किसे माना था स्पिन का बेस्ट बल्लेबाज?
खुलेआम बिकती है ये दवा‘कामाग्रा’ की बात करें तो यह एक इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की दवा है, जो भारत में बनती है और ये ‘वियाग्रा’ जैसी ही शक्तिशाली होती है. हालांकि, ये दवा थाईलैंड में अवैध है और देश की राष्ट्रीय औषधि एजेंसी ने इसे मान्यता नहीं दी है. रिपोर्ट की मानें, इसके बावजूद यह ड्रग सड़क किनारे की दुकानों में खुलेआम बेची जाती है और थाइलैंड आने वाले वृद्ध पुरुषों के बीच काफी लोकप्रिय है. पुलिस सूत्रों ने बताया,
‘हमें ये नहीं पता कि शेन वॉर्न ने कितनी मात्रा में दवा ली थी. घटनास्थल पर उल्टी और खून के निशान भी थे. लेकिन जैसा कि हमें आदेश गया था, हमने कामग्रा को साफ कर दिया, .’
डॉक्टरों का कहना है कि दिल से जुड़ी समस्याओं और अन्य बीमारियों जैसे कि लीवर की समस्याओं और ‘लो ब्लडप्रेशर’ से पीड़ित लोगों के लिए ये दवा खतरनाक होती है. थाईलैंड में किए गए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया था कि शेन वॉर्न की मौत 'प्राकृतिक कारणों' से हुई और वे जन्म से ही दिल की कमजोरी से पीड़ित थे.
वीडियो: एंड्रयू साइमंड्स ने सुनाया था मरने से पहले शेन वार्न से हुई आखिरी बातचीत का क़िस्सा!