The Lallantop

'सरफ़राज़ के लिए शुभमन' फ़ेल होकर विराट-सचिन क्लब में पहुंचे गिल, तो गुस्साए फ़ैन्स बोले...

शुभमन गिल का बुरा दौर जारी है. इंग्लैंड के खिलाफ़ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी वह अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए. और इस बात से गुस्सा फ़ैन्स ने X पर काफी कुछ लिख डाला.

post-main-image
शुभमन गिल फिर सस्ते में निपटे (एपी फ़ोटो)

शुभमन गिल फिर से फ़ेल रहे. वाइज़ाग टेस्ट के पहले दिन उन्हें जेम्स एंडरसन ने आउट किया. टेस्ट क्रिकेट में एंडरसन ने पांचवीं बार शुभमन का शिकार किया. इसके साथ ही वह एक बड़ी लिस्ट में शामिल हो गए. एंडरसन ने भारतीय बल्लेबाजों में शुभमन से ज्यादा बार सिर्फ़ विराट कोहली और सचिन तेंडुलकर को आउट किया है.

गिल बीते कई मैच से खराब फ़ॉर्म से गुजर रहे हैं. इस पारी में उन्होंने ठीकठाक शुरुआत की थी. गिल इस मैच में एंडरसन के साथ स्पिनर्स के खिलाफ़ भी पैरों का अच्छा इस्तेमाल कर रहे थे. उन्होंने कुछ बाउंड्रीज़ भी जड़ीं. लेकिन एक बार फिर से अच्छी स्टार्ट को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. एंडरसन ने लगातार उन्हें टेस्ट किया और अंत में गिल ने एक गेंद पर बल्ला अड़ा ही दिया.

गिल की इस बैटिंग से गुस्साए फ़ैन्स ने X पर जमकर भड़ास निकाली. एक फ़ैन ने लिखा,

'गिल भारत के लिए 22 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उनका ऐवरेज़ 30 का भी नहीं है. उन्हें इतने मौके क्यों मिल रहे हैं?'

यह भी पढ़ें: यशस्वी भव: से खेल गया... जायसवाल के शतक पर सचिन और सूर्या के रिएक्शन कमाल हैं!

एक और फै़न ने तो यहां तक लिख दिया कि गिल विराट को नहीं, बल्कि रोहित को रिप्लेस करेंगे. इन्होंने लिखा,

'गिल कोहली नहीं, रोहित की जगह लेंगे. अच्छी बैटिंग करते हुए भी 20-30 में आउट हो जाते हैं.'

एक और फ़ैन लिखता है,

'गिल स्पिन, स्विंग, सीम नहीं खेल सकते. गिल भारत में फ़ास्ट बोलर्स के खिलाफ़ आउट हो रहे हैं.'

एक व्यक्ति ने तो गिल को टेस्ट से ड्रॉप करने की मांग कर डाली. वह बोले,

'गिल को छोटे फ़ॉर्मेट्स खेलने के लिए छोड़ देना चाहिए. नंबर तीन का स्लॉट पुजारा को मिलना चाहिए.'

एक फ़ैन ने लिखा,

'दुर्भाग्य से शुभमन गिल का टेस्ट ऐवरेज़ 30 के आसपास का है. उन्हें बड़े स्कोर करके अपना ऐवरेज बेहतर करना होगा.'

एक फै़न ने तो भविष्यवाणी कर दी कि गिल अगले टेस्ट में सरफ़राज़ के लिए सीट खाली करेंगे. इन्होंने लिखा,

'ऐसा लग रहा है कि अगले टेस्ट में शुभमन गिल को सरफ़राज़ खान के लिए जगह खाली करनी होगी. इन्होंने बहुत सारे मौके बर्बाद कर दिए हैं.'

गिल ने 46 गेंदों पर 34 रन बनाए. हालांकि, इसके बावजूद वह भारत की ओर से दिन के दूसरे हाईएस्ट स्कोरर रहे. ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 179 रन की नाबाद पारी खेली. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 35 रन भी नहीं बना पाया.

वीडियो: रोहित शर्मा की बैटिंग देख गुस्साए फैन्स को मिला केपी का साथ!