The Lallantop

बापू तेरा बड़ा या पराउड तेरे ते... सेंचुरी मारकर सरफ़राज़ ख़ान ने सिद्धू मूसे वाला को दिया इमोशनल ट्रिब्यूट

सिद्धू मूसेवाला को याद कर भावुक हुए सरफ़राज़.

post-main-image
सेंचुरी लगाने के बाद सरफ़राज़ (Courtesy: BCCI)

सरफ़राज़ ख़ान (Sarfaraz Khan). Ranji Trohpy 2022 में कमाल करने वाले मुंबई के बल्लेबाज. सरफ़राज़ ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में भी अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखी है. मध्य प्रदेश के खिलाफ़ चल रहे रणजी ट्रॉफी 2021-22 के फाइनल में सरफ़राज ने सेंचुरी जड़ दी है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी मैदान में चल रहे इस फाइनल में सरफ़राज़ ने 134 पर बनाए. और अपनी सेंचुरी पूरी करने के बाद इमोशनल दिख रहे सरफ़राज़ ने दिवंगत रैपर सिद्धू मूसे वाला को ट्रिब्यूट भी दिया.

सरफ़राज़ ने अपनी सेंचुरी पूरी करते ही हाल ही में मारे गए सिंगर-रैपर सिद्धू का सिग्नेचर स्टेप कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सेंचुरी मारने के बाद सरफ़राज़ भावुक हो गए थे और उनकी आंखों में आंसू थे. सेंचुरी सेलिब्रेट करने के बाद सरफ़राज़ ने अपनी जांघ को ठोका और दायां हाथ हवा में उठा दिया. ये सिद्धू का सिग्नेचर स्टेप था. बीती 29 मई को पंजाब के मानसा में गोली मारकर सिद्धू की हत्या कर दी गई थी. इस मामले की तहकीकात अब भी जारी है.

दूसरे दिन के खेल के बाद सरफ़राज़ ने कहा - 

'मैं अपना सेलिब्रेशन सिद्धू मूसे वाला को डेडिकेट करता हूं. मैं उनके म्यूज़िक का फ़ैन हूं.'  

सरफ़राज़ की पारी पर लौटें तो उन्होंने अपनी सेंचुरी के दम पर मुंबई को ठीकठाक स्कोर तक पहुंचा दिया. पहले विकेट के लिए 87 रन की पार्टनरशिप के बाद मुंबई की टीम लगातार विकेट्स गंवा रही थी. सरफ़राज़ की इनिंग्स के बूते पर मुंबई ने बोर्ड पर 374 रन चढ़ा दिए. 243 बॉल की इस पारी में सरफ़राज़ ने 13 चौके और दो छक्के लगाए. सरफ़राज़ ने अपनी पारी में कुमार कार्तिकेय पर ख़ासा ध्यान दिया और उनकी खूब पिटाई की. ये इस सीजन सरफ़राज़ की चौथी सेंचुरी थी. मध्य प्रदेश के लिए अनुभव अगरवाल ने तीन और गौरव यादव ने चार विकेट निकाले.

आखिरकार गौरव ने सरफ़राज़ को आउट कर मुंबई की पारी खत्म की. जवाब में मध्य प्रदेश को अच्छी शुरुआत मिली. दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने एक विकेट खोकर 123 रन बना लिए हैं. मध्य प्रदेश के लिए हिमांशु मंत्री ने 31 रन बनाए. उन्हें तुषार देशपांडे ने आउट किया. जबकि यश दुबे 44 और शुभम शर्मा 41 रन बनाकर नाबाद लौटे.