संजू सैमसन. इंडियन T20I साइड के नए सुपरहीरो. नए इसलिए क्योंकि उनका करियर डेब्यू के बहुत साल बाद जाकर स्पीड पकड़ता दिख रहा है. और सुपरहीरो इसलिए, क्योंकि उनके काम ही कुछ ऐसे हैं. संजू ने साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ सीरीज़ के आखिरी मैच में भी सेंचुरी मार दी है. में भी इसलिए, क्योंकि संजू ने सीरीज़ के पहले मैच में भी शतक मारा था. और इन दो शतकों के दम पर उन्होंने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी बना दिया.
पांच पारियों में ऐसा धमाका, संजू का ये रिकॉर्ड कभी टूट पाएगा?
संजू सैमसन ने इतिहास रच दिया है. वह एक साल में तीन T20I सेंचुरी मारने वाले पहले पुरुष बन गए हैं. संजू ने ये कारनामा साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ चार मैच की सीरीज़ के आखिरी मैच में किया.
इससे पहले, लगातार तीन टॉस हारने के बाद आखिरकार सिक्का सूर्यकुमार यादव के पक्ष में गिरा. और सूर्या ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुन ली. लगातार दो ज़ीरो बना चुके संजू के साथ अभिषेक शर्मा ओपन करने आए. अभिषेक का बल्ला भी कुछ खास नहीं चल रहा था. और दोनों ही बल्लेबाजों ने इस मैच में पुरानी बातें पीछे छोड़ दीं. दोनों ने शुरू से ही अटैक करना शुरू किया. भारत ने 4.1 ओवर्स में ही बोर्ड पर पचास रन टांग दिए.
यह भी पढ़ें: INDvsSA मैदान में ऐसी घुसपैठ, सब छोड़ प्लेयर्स को लेकर भागे अंपायर
अपना पहला ओवर लेकर आए एंडिले सिमेलाने की पहली ही गेंद पर अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन छक्का जड़, टीम का पचासा पूरा किया. इस ओवर में 23 रन बने. पांच ओवर्स के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 68 रन था. छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर अभिषेक आउट हुए, तब तक बोर्ड पर 73 रन टंग चुके थे. यह साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ T20I पावरप्ले में भारत का दूसरा सबसे बड़ा टोटल है. पिछली बार इसी वेन्यू पर साल 2018 में भारत ने दो विकेट खोकर 78 रन बनाए थे. अभिषेक 18 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए.
तिलक वर्मा को एक बार फिर से नंबर तीन की पोजिशन मिली. और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया. पावरप्ले के बाद अगले दो ओवर शांति से बीते. केशव महाराज और ऐडन मार्करम 8-8 रन देकर निकल गए. लेकिन आठवें ओवर के बाद हाल अलग रहा. नौवें ओवर में केशव को 19 रन पड़े. जबकि दसवें ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स 21 रन देकर गए. दस ओवर्स के बाद भारत ने एक विकेट खोकर 129 रन बना लिए थे. यह T20I में दस ओवर्स के बाद भारत का दूसरा सबसे बड़ा टोटल था.
ये कुटाई अंत तक जारी रही. 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सिंगल ले संजू ने अपना शतक पूरा किया. इन्होंने 51 गेंदों पर ये इतिहास रचा. इस साल यह संजू का तीसरा T20I शतक था. संजू ऐसा करने वाले पहले पुरुष बन गए हैं. उन्हें दो शतक तो इसी सीरीज़ में मार दिए हैं.
संजू ने बांग्लादेश के खिलाफ़ हुई सीरीज़ के आखिरी मैच में भी शतक जड़ा था. और फिर साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ पहले मैच में भी उन्होंने शतक मारा. संजू लगातार दो T20I शतक मारने वाले पहले भारतीय प्लेयर भी बने थे. इसके बाद अगले दो मैच में उनके नाम दो शून्य रहे. और फिर सीरीज़ के आखिरी मैच में संजू ने एक और शतक जड़ दिया. संजू के लिए बीते पांच मैच कमाल के रहे हैं. उन्होंने इस दौरान तीन शतक मारे, जबकि दो बार बिना खाता खोले आउट हुए.
संजू के साथ तिलक वर्मा ने भी कई रिकॉर्ड बनाए. जोहांसबर्ग T20I में उन्होंने भी तूफ़ानी शतक जड़ा. तिलक ने पिछले मैच में भी शतक मारा था. वह लगातार दो T20I मैच में शतक मारने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. इन दोनों की बैटिंग के दम पर भारत ने बीस ओवर्स में सिर्फ़ एक विकेट खोकर 283 रन बनाए.
वीडियो: संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ इतिहास रच दिया!