संजू सैमसन ने इतिहास रच दिया है. वह लगातार T20I शतक जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. संजू ने डरबन में साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ पहले T20I में सेंचुरी जड़ी. संजू ने 47 गेंदों में सात चौकों और नौ छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया. यह साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ भारत की सबसे तेज T20I सेंचुरी है.
संजू सैमसन ने रच दिया इतिहास, बन गए भारत के सबसे 'बड़े' T20I बल्लेबाज!
संजू सैमसन ने डरबन T20I में गदर मचा दिया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई भारतीय टीम के लिए संजू ने सिर्फ़ 47 गेंदों में शतक जड़ दिया. इस शतक के साथ ही उन्होंने एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया.
इससे पहले संजू ने बांग्लादेश के खिलाफ़ आखिरी T20I में 47 गेंदों में 111 रन की पारी खेली थी. डरबन में सेंचुरी मारते ही संजू ने एक खास क्लब जॉइन कर लिया. अब वह ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ़ चौथे क्रिकेटर हैं. उनसे पहले फ़्रांस के गुस्ताव मैक्किऑन, साउथ अफ़्रीका के राइली रूसो और इंग्लैंड के फ़िल सॉल्ट ये कारनामा कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: झूठा है BCCI, PCB ने सिरे से नकार दिया भारतीय क्रिकेट बोर्ड का दावा!
संजू ने साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ बेहतरीन अंदाज में अपनी बैटिंग शुरू की. इन्होंने शुरुआत से ही अटैक करना चुना और तेजी से रन जोड़े. संजू ने सिर्फ़ 27 गेंदों में पचासा जड़ा. और फिर अगली 20 गेंदों में सौ रन भी पूरे कर लिए. संजू 50 गेंदों में 107 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और दस छक्के जड़े. संजू ने इसके साथ ही रोहित शर्मा की बराबरी भी कर ली. अब इन दोनों के नाम भारत के लिए एक T20I पारी में सबसे ज्यादा छक्के हो गए हैं. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ़ साल 2017 इंदौर में दस छक्के जड़े थे.
संजू के अलावा तिलक वर्मा ने 18 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली. भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने 20 ओवर्स में 202 रन जोड़े. इससे पहले साउथ अफ़्रीका ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी थी. कप्तान ऐडन मार्करम ने इस बारे में कहा था,
‘हम पहले बोलिंग करेंगे. विकेट अच्छा दिख रहा है. इस हफ़्ते थोड़ी बारिश हुई है और अगर पिच में नमी हुई, तो हम इसका फायदा उठाना चाहेंगे.'
हालांकि, इन बातों के बावजूद मार्करम का गणित उल्टा पड़ गया. भारतीय बल्लेबाजों ने साउथ अफ़्रीकी गेंदबाजों की जमकर ख़बर ली. पिच में बोलर्स के लिए कुछ खास था नहीं. हालात ये थे कि साउथ अफ़्रीका ने पावरप्ले के पहले तीन ओवर्स में से दो स्पिनर्स से फिंकवाए. ये अलग बात है कि उन्हें इसका फायदा भी नहीं मिला. बेहतरीन टच में दिख रहे संजू ने स्पिनर्स और पेसर्स दोनों को जमकर पीटा. और मनमर्जी से रन बनाए.
साउथ अफ़्रीका के लिए जेराल्ड कोएट्ज़ी बेस्ट बोलर रहे. उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए. केशव महाराज, पीटर और पैट्रिक क्रुगर को एक-एक विकेट मिला. इकॉनमी के मामले में बेस्ट बोलर रहे मार्को येनसन ने भी एक विकेट निकाला. येनसन ने अपने चार ओवर्स में सिर्फ़ 24 रन खर्चे.
वीडियो: संजू सैमसन ने की कमाल की बैटिंग, 1 ही ओवर में जड़े पांच छक्के