संजीव गोयनका. इंडियन प्रीमियर लीग फ़्रैंचाइज़ लखनऊ सुपर जाएंट्स के मालिक. इनकी टीम ने हाल ही में भारतीय विकेट-कीपर बल्लेबाज केएल राहुल को रिलीज़ किया था. इसके बाद इन्होंने ऑक्शन से दूसरे भारतीय विकेट-कीपर बल्लेबाज, ऋषभ पंत को बड़ी क़ीमत में खरीदा. और ऐसा होते ही फ़ैन्स ने गोयनका और भारतीय विकेट-कीपर्स पर जोक बनाने शुरू कर दिए. ऐसा क्यों हुआ? क्योंकि बहुत पहले गोयनका के पास राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स नाम की एक फ़्रैंचाइज़ थी. जिसकी कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी करते थे.
धोनी जैसा लीडर... इंडियन विकेट-कीपर्स के 'दुश्मन' ने धोनी पर क्या कहा?
महेंद्र सिंह धोनी, IPL 2025 की तैयारी में हैं. और इससे पहले, उनकी एक पूर्व टीम के मालिक ने धोनी की खूब तारीफ़ की है. धोनी की ये तारीफ़ इसलिए भी खास है, क्योंकि इसी मालिक ने कभी धोनी से कप्तानी छीन ली थी.
उस वक्त गोयनका की धोनी से नहीं पटी थी. बीच सीजन उनसे कप्तानी ले ली गई. और लगभग ऐसा ही कुछ केएल के साथ भी हुआ. IPL2024 के दौरान गोयनका ने राहुल को ग्राउंड पर ही सुना दिया था. और इस जोक के बनने के पीछे यही दो घटनाएं मुख्य थीं.
यह भी पढ़ें: रोहित से कब और कहां भिड़ गए थे शमी, अब चुका रहे कीमत!
अब गोयनका ने धोनी पर कुछ कहा है. द रणबीर शो, पॉडकास्ट पर गोयनका बोले,
'मैंने एमएस धोनी जैसा लीडर कभी नहीं देखा. वह जिस तरह से खुद में सुधार करते रहते हैं, ये देखना आश्चर्यचकित करने वाला है. आप मतीशा पतिराना को देखिए. वह बस एक बच्चा है. पता नहीं एमएस ने उन्हें कहां देखा और एक मैच विनर बोलर में बदल दिया. उन्हें पता है कि अपने प्लेयर्स का अच्छे से इस्तेमाल कैसे करना है. वह सोचते ही रहते हैं. जब भी मैंने उनसे बातचीत की, कुछ ना कुछ सीखा ही है.'
गोयनका ने धोनी से जुड़ी एक कहानी शेयर करते हुए आगे कहा,
'मेरा एक 11 साल का पोता है, जिसे क्रिकेट में बहुत इंट्रेस्ट है. पांच-छह साल पहले, धोनी ने मेरे घर में उसे क्रिकेट खेलना सिखाया. वह लगातार सवाल कर रहा था, ये देख मैंने कहा- अब बस करो, छोड़ दो उन्हें. लेकिन मुझे रोकते हुए धोनी बोले, 'जाने दीजिए, इस बातचीत में मुझे मजा आ रहा है.' धोनी ने उससे आधे घंटे तक बातचीत की. उनके व्यवहार का ये हिस्सा, जिसमें वह एक बच्चे से इतनी देर बात कर रहे हैं. ये आपको सिखाया है कि दूसरों से कैसे बात करें. इसीलिए वह धोनी हैं. जब भी वह लखनऊ के खिलाफ़ खेलते हैं, पूरा स्टेडियम उनके समर्थन में पीली जर्सियों से भरा रहता है.'
IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले धोनी, अगले सीजन भी खेलते दिखेंगे. IPL 2025 Auction से पहले, चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें चार करोड़ की रकम में रीटेन किया था. धोनी नए नियम के तहत अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रीटेन हुए हैं. इस नियम के मुताबिक, बीते पांच सालों में भारत के लिए एक भी मैच ना खेले प्लेयर्स, अनकैप्ड माने गए थे. धोनी के साथ टीम ने रुतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे और पतिराना को रीटेन किया था.
टीम ऑक्शन में 55 करोड़ के बजट के साथ गई थी. इन्होंने ऑक्शन में 20 प्लेयर्स खरीदे. इसमें डेवन कॉन्वे, रचिन रविंद्र, खलील अहमद, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर और नूर अहमद जैसे दिग्गज प्लेयर्स शामिल थे. नूर के लिए चेन्नई ने 10 करोड़ की बड़ी रकम खर्च की. जबकि कॉन्वे के लिए 6.25 करोड़, खलील के लिए 4.80 करोड़ और रविंद्र के लिए चार करोड़ रुपये खर्च हुए.
वीडियो: IPL 2025 Auction: ऋषभ पंत ने तोड़ डाला IPL का बड़ा रिकॉर्ड