संजय मांजरेकर ने इंडियन क्रिकेट टीम के मौजूदा मैनेजमेंट को सुना दिया है. संजय सरफ़राज़ खान को बैटिंग ऑर्डर में नीचे भेजने से गुस्सा हैं. वानखेडे स्टेडियम में चल रहे भारत-न्यूज़ीलैंड टेस्ट की पहली पारी में सरफ़राज़ नंबर आठ पर बैटिंग करने आए थे. सीरीज़ के इस तीसरे टेस्ट से पहले, भारत लगातार दो टेस्ट हार चुका है.
रोहित-गंभीर ने सरफ़राज़ के साथ जो किया, मांजरेकर ने सुना दिया!
सरफ़राज़ खान वानखेडे टेस्ट की पहली पारी में खाता नहीं खोल पाए. लेकिन उनसे जुड़ा एक फैसला संजय मांजरेकर को गुस्सा दिला गया. चलते मैच के दौरान ही संजय ने इसके लिए इंडियन टीम मैनेजमेंट को सुना दिया.
और दूसरे दिन के पहले सेशन में सरफ़राज़ से पहले रविंद्र जडेजा की बैटिंग आई. ऋषभ पंत बेहतरीन पचासा मार, ईश सोढ़ी का शिकार बने. इसके बाद रोहित-गंभीर वाले मैनेजमेंट ने जडेजा को प्रमोट कर दिया. इसके पीछे शायद उनकी सोच लेफ़्ट-राइट कॉम्बिनेशन को जारी रखने की थी. लेकिन संजय को ये बात पसंद नहीं आई.
यह भी पढ़ें: आउट ऑफ़ फ़ॉर्म नहीं हैं रोहित... वो तो बस!
मैनेजमेंट को कोसते हुए संजय ने उन्हें याद दिलाया कि सरफ़राज़ बेहतरीन फ़ॉर्म में हैं. संजय ने X पर लिखा,
'एक बंदा, जो फ़ॉर्म में चल रहा है, अपने पहले तीन टेस्ट में तीन पचासे मार चुका है, बेंगलुरु टेस्ट में 150 मारे, स्पिन का अच्छा प्लेयर, सिर्फ़ लेफ़्ट-राइट कॉम्बिनेशन बनाए रखने के लिए उसे नीचे उतारा गया. कोई सेंस नहीं बनता. सरफ़राज़ नंबर आठ पर बैटिंग करने आ रहे हैं, टीम इंडिया की बहुत खराब कॉल.'
सरफ़राज़ को बैटिंग ऑर्डर में नीचे भेजने का फैसला, टीम के लिए बहुत ग़लत साबित हुआ. वह इस पारी में खाता भी नहीं खोल पाए. सरफ़राज़ चार गेंदों पर बिना खाता खोले एजाज़ पटेल का शिकार बने. गेंद उनके ग्लव्स से लगकर विकेट के पीछे टॉम ब्लंडल के दस्तानों में चली गई. सरफ़राज़ ने इस पारी से पहले, वानखेडे में जमकर रन बनाए थे. इस पारी से पहले, यहां फ़र्स्ट क्लास में सरफ़राज़ का ऐवरेज़ 150.25 का था. वह यहां ट्रिपल सेंचुरी भी मार चुके हैं.
इससे पहले, पंत और शुभमन गिल के बीच 96 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. इस साझेदारी का अंत पंत के विकेट के साथ हुआ. पंत ने 59 गेंदों पर 60 रन जोड़े. भारतीय टीम ने पहली पारी में 263 रन बनाए. शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा, 90 रन की पारी खेली. वाशिंगटन सुंदर 38 रन बनाकर नाबाद लौटे. न्यूज़ीलैंड के लिए एजाज़ पटेल ने पांच विकेट निकाले.
सीरीज़ में 2-0 से आगे चल रही न्यूज़ीलैंड ने वानखेडे में टॉस जीत, पहले बैटिंग चुनी थी. इस टीम की पहली पारी में भी एक ही बड़ी साझेदारी हो पाई. विल यंग और डैरिल मिचल ने 87 रन जोड़े. यंग ने 71 रन की पारी खेली जबकि मिचल इस टीम के हाईएस्ट स्कोरर रहे. इन्होंने 82 रन जोड़े. इन दोनों के अलावा बस कप्तान टॉम लेथम ही 20 रन के पार जा पाए. भारत के लिए पहली पारी में रविंद्र जडेजा ने पांच विकेट लिए. जबकि वाशिंगटन सुंदर के खाते में चार विकेट गए. एक विकेट आकाश दीप को मिला.
वीडियो: मुंबई इंडियंस का कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हुए रोहित शर्मा क्यो बोल गए?