भारत की स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्ज़ा (Sania Mirza) ने हाल ही में प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की थी. इसी कड़ी में सानिया ने अब सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. सानिया ने कुछ दिनों पहले बताया था कि दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप (Dubai Duty Free Tennis Championships) उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा. सानिया ने पिछले साल यानी 2022 में भी संन्यास की घोषणा की थी. हालांकि, बाद में चोट की वजह से उन्होंने अपना ऐलान वापस ले लिया था.
सानिया मिर्ज़ा का भावुक पोस्ट, बताया क्यों कह रही हैं टेनिस को अलविदा
सानिया, फरवरी में आखिरी टूर्नामेंट खेलने वाली हैं.

इस सिलसिले में सानिया ने पिछले महीने टेनिस वेबसाइट wtatennis.com से इंटरव्यू में कहा था,
‘मैंने पिछले साल ही WTA फाइनल्स के बाद संन्यास का प्लान बनाया था. मगर एल्बो इंजरी के कारण यूएस ओपन और बाकी टूर्नामेंट्स से नाम वापस लेना पड़ा था. मैं अपनी शर्तों पर जीने वाली इंसान हूं. यही वजह है कि मैं चोट के कारण बाहर नहीं होना चाहती थी और इसलिए मैं ट्रेनिंग कर रही हूं. अब दुबई में कोशिश करने और दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप के दौरान मेरा रिटायर होने का प्लान है.’
36 साल की सानिया इसी महीने होने वाले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने वाली हैं. अपने आखिरी ग्रैंड स्लैम से पहले सानिया ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. उन्होंने इस पोस्ट का नाम दिया 'लाइफ अपडेट'. सानिया ने लिखा,
तीस (जी, 30!) साल पहले हैदराबाद के नसर स्कूल की एक लड़की अपनी मां के साथ निज़ाम क्लब पहुंची. कोच को लगा लड़की बहुत छोटी है और लड़ाई वहीं शुरू हुई. हमारे सपनों की लड़ाई 6 साल की उम्र से शुरू हुई. इतने चैलेंज के बावजूद हमने सपना देखा देश के लिए खेलने का और ग्रैंड स्लैम में खेलने का. अब जब मैं पीछे देखती हूं, मुझे न सिर्फ इनमें खेलने का मौका मिला, बल्कि मैंने इनमें से कई जीते भी. पोडियम पर खड़ा होना और तिरंगे को फहराते देखना शानदार रहा. ये लिखते हुए भी मेरी आंखों में आंसू हैं.
सानिया आगे लिखती हैं,
मेरे मां, बाप, बहन, परिवार, कोच, फिज़ियो, ट्रेनर्स, फ़ैन्स, सपोर्टर्स, पार्टनर्स और मेरी पूरी टीम के बिना इनमें से कुछ भी मुमकिन नहीं होता. मैं इन सभी का इनके योगदान के लिए शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. आप सभी लोगों ने हैदराबाद की एक छोटी बच्ची को न सिर्फ सपना देखने में, बल्कि उन्हें सच करने में भी मदद की. मैं नसीब वाली हूं कि मुझे अपने परिवार के साथ अपने सपनों को जीने का मौका मिला. मैं 20 साल एक प्रोफेशनल एथलीट रही हूं और 30 साल एक टेनिस प्लेयर. मुझे सिर्फ यही आता है.
सानिया ने इसके बाद अपनी ग्रैंड स्लैम जर्नी को याद किया. उन्होंने लिखा,
मेरी ग्रैंड स्लैम की यात्रा 2005 में ऑस्ट्रेलियन ओपन से शुरू हुई. उसी के साथ अपना ग्रैंड स्लैम करियर ख़त्म करना सबसे फरफेक्ट होगा. 18 साल पहले अपना पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने के बाद मैं आखिरी की तैयारी कर रही हूं और फिर फरवरी में दुबई ओपन की और कई इमोशन्स सामने आ रहे हैं. मैं 20 साल में जो कुछ भी अचीव कर पाईं हूं, उसपर मुझे गर्व है. मेरे देश के लोगों को मेरी जीत पर जो खुशी हुई है, वो मेरे लिए सबसे खुशनुमा याद है और मैं ये हमेशा याद रखूंगी.
इसके बाद सानिया ने बताया कि उनके बेटे को उनकी जरूरत है और अब वो एक शांत जिंदगी जीने को तैयार हैं. और वो अपने बेटे को और समय देना चाहेंगी. उन्होंने नई शुरुआत लिखते हुए अपने पोस्ट को ख़त्म किया.
2009 में सानिया ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का मिक्स्ड डबल्स और 2014 में विमेंस डबल्स टाइटल जीता था. 2023 विमेंस डबल्स कैटेगरी में सानिया का साथ एना डालिलिना निभा रही हैं.
वीडियो: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफ़ग़ानिस्तान टीम के साथ जो किया है वो सही नहीं है!