पंजाब और राजस्थान. दो लो प्रोफाइल IPL टीम्स ने गुवाहाटी में एक कमाल का मुकाबला खेला. आखिरी ओवर तक चले इस मुकाबले को पंजाब ने पांच रन से अपने नाम किया. और इस जीत में सैम करन का बड़ा रोल रहा.
साढ़े 18 करोड़ का क्रिकेटर, पंजाब को मैच जिताकर क्या राज़ खोल गया!
कमाल के सैम करन.
सैम ने दोनों एंड से पीट रहे राजस्थान के बल्लेबाजों को आखिरी ओवर में 16 रन नहीं बनाने दिए. और इसके साथ ही उन्होंने दिखा दिया कि पंजाब ने उन पर 18.5 करोड़ की बड़ी रकम क्यों खर्च की थी. और इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्होंने कहा,
‘मुझे लगता है कि जब ऐसे हालात आते हैं, आपको पता होता है कि अगर आप अपनी यॉर्कर लैंड करा ले जाते हैं, सब ठीक होगा. कुछ दिनों पर यह काम करता है, कुछ पर नहीं लेकिन भाग्यवश का हमारा दिन था. मैं अंपायर से गेंद बदलने के लिए बोल रहा था क्योंकि यह साबुन जैसा ही गई थी. मुझे समझ नहीं आया कि उन्हें क्यों गेंद बदलने दी गई, और हमें नहीं.'
इस मैच में पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने सिर्फ 34 गेंदों पर 60 रन बनाए. उनकी तारीफ करते हुए करन ने कहा,
‘वह कमाल के थे. मैं चार साल पहले उनके साथ पंजाब में था. वह उस वक्त काफी युवा थे और अभी भी हैं. टीम को अच्छी शुरुआत मिली. उम्मीद है कि यह उनके लिए एक बेहतरीन कैम्पेन की शुरुआत है. और रन्स आते रहते हैं क्योंकि वह एक कमाल के प्लेयर हैं. जिस तरीके से हम खेल रहे थे, मैं डगआउट में बैठकर खुश था क्योंकि लड़के बहुत अच्छे से खेल रहे थे.’
करन ने आगे यह भी बताया कि कैसे उन्होंने गीली गेंद से बोलिंग की. करन बोले,
‘बस इतना ही मायने रखता है कि हम जीत गए. आप गेंद को पानी में भिगोकर ट्रेनिंग करते हैं. सीम को पकड़ना बहुत ही ज्यादा मुश्किल था. आप क्रॉस सीम बोलिंग करना चाहते हैं लेकिन यॉर्कर को क्रॉस सीम से फेंकना नेचुरल नहीं होता. यह बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है. लेकिन सभी को ये करना ही होता है इसलिए शिकायत जैसा कुछ नहीं है. हम बस लगातार बेहतर होते रहना चाहते हैं क्योंकि बल्लेबाज लगातार बेहतर हो रहे हैं, बोलर्स बेहतर होते जा रहे हैं और इसीलिए यह टूर्नामेंट दुनिया का बेस्ट टूर्नामेंट है.’
करन के प्रदर्शन पर लौटें तो राजस्थान को आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे. ध्रुव जुरेल और शिमरॉन हेटमायर ने 19वें ओवर में 18 रन खींच लिए थे. लगभग हारे मैच को उन्होंने पलट दिया था. और जिस तरह से बैटिंग हो रही थी, इतनी ओस में 16 रन बचते नहीं दिख रहे थे.
उन्होंने पहली गेंद पर सिंगल दिया. दूसरी एकदम फील्ड सेटिंग के हिसाब से स्टंप से काफी दूर लो फुलटॉस फेंकी. इस पर दो रन आए. और फिर अगली गेंद पर डबल के चक्कर में हेटमायर रनआउट हो गए. ये गेंद पांचवें स्टंप पर पड़ी यॉर्कर थी. अगली गेंद फिर से पांचवें स्टंप पर पड़ी लो फुलटॉस. पांचवीं गेंद फिर से लगभग वैसी ही. और आखिरी गेंद थोड़ी खराब. लेगसाइड की ओर. लेकिन तब तक मैच खत्म हो चुका था.
वीडियो: रिटायर होकर भी धोनी की इतनी है इनकम, टैक्स पेमेंट जान सबके होश उड़ गए!