The Lallantop

वानखेड़े में लगी मूर्ति, लोग मूर्ति में सचिन और उसे बनाने वाले को क्यों खोज रहे हैं?

सोशल मीडिया के कर्मवीरों को बस इस तरह का एक मौक़ा चाहिए. बस्स.. वो तो झट से पहुंच कर कहने लगे - 'वाह क्या कारीगरी है! किसने बनाया ये मुजस्समा?'

post-main-image
ऐसा मालूम पड़ता है कि मूर्तिकार ने 'बाल सचिन' बनाने का सोचा था. (फ़ोटो - सोशल मीडिया)

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की नई प्रतिमा लगाई गई है. ऐसा दावा है. ऐसा लग रहा है. मूर्तिकार की रचना देखकर. रचनाकार ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar Statue) को ऐसा बनाया कि वो स्टीव स्मिथ लग रहे हैं. सचिन = स्टीव, स्टीव = सचिन. और, सोशल मीडिया के कर्मवीरों को बस इस तरह का एक मौक़ा चाहिए. बस्स... उन्होंने अपनी क्रिएटिविटी को हवा दे दी. वो तो झट से आ गए कि ‘वाह क्या कारीगरी है! किसने बनाया ये मुजस्समा?’ 

सचिन तेंदुलकर मास्टर ब्लास्टर हैं. गॉड ऑफ़ क्रिकेट कहे जाते हैं. इस देश से उन्हें बहुत प्रेम मिला. अपने खेल के लिए, टैलेंट के लिए. एक नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में उनकी प्रतिमा का अनावरण हुआ. सचिन के फ़ेवरेट लॉफ़्टेड-ड्राइव पोज़ में. नीचे बड़ा-बड़ा नाम लिखा है- सचिन रमेश तेंदुलकर. 

लेकिन सोशल मीडिया के कर्मवीरों ने ख़बर उड़ा दी कि मूर्ति उनकी नहीं, स्टीव स्मिथ की है. और, ख़बर तो उनका काम भी नहीं. जो असली काम है, वो भी मन लगाकर किया. क्या काम? मीम.

अभिषेक नाम के ट्विटर यूज़र ने मूर्ति की फ़ोटो के साथ लिखा,

"सचिन तेंदुलकर की मूर्ति असली स्टीव स्मिथ से भी ज़्यादा स्टीव स्मिथ जैसी लगती है."

कुछ ने सचिन का भी ख़याल रखा. उनका क्या रिऐक्शन होता, ये बताया.

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के कुछ फ़ैन पेजेज़ ने इस उड़ी उड़ाई ख़बर को सच भी मान लिया. मारे गर्व के शेयर कर रहे हैं कि भारत ने स्टीव को ट्रिब्यूट दिया है. भारत के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने मूर्ति का उद्घाटन किया.

ऑस्ट्रेलिया के मितरो! ये ख़बर ग़लत है. स्टीव स्मिथ महान खिलाड़ियों की फ़हरिश्त में हैं, लेकिन ये मूर्ति तो सचिन की ही है. कमसे कम सचिन बनाने के लिए ही बनाई गई थी.

ये भी पढ़ें - कहानी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की

एक यूज़र ने इसका निजात भी बताया. लिखा कि इसकी भरपाई के लिए स्मिथ के संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलिया में सचिन की मूर्ति लगाई जानी चाहिए.

अब इस मौक़े पर मूर्तिकार ने सचिन से क्या कहा होगा, वो भी देख लीजिए -

अच्छा, सोशल मीडिया तो चलो सोशल मीडिया. भारत के कप्तान रोहित शर्मा से जब मूर्ति के बारे में जब पूछा गया, तो उन्होंने क्या कहा? कहा कि वो अभी मूर्ति ठीक से देख नहीं पाए हैं. लेकिन उनकी अगली लाइन मार्के की है - "अब क्या बोलूं मैं इसमें? स्ट्रेट लॉफ़्टेड ड्राइव का स्टैच्यू बनाया है वहां पे. इट्स नाइस"

इसी पंक्ति के साथ समाचार समाप्त. इट्स नाइस.