सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) और ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn Mcgrath). क्रिकेट के दो दिग्गज. मैदान पर दोनों की राइवलरी किसी से छिपी नहीं है. 90 और उससे पहले के दशक में पैदा हुए लोगों ने उनकी राइवलरी को काफी एन्जॉय भी किया है. अब दोनों दिग्गजों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Sachin Mcgrath Viral Video) हो रहा है. जिसमें दोनों के बीच मैदान पर हुए एक वाकये को लेकर बहस होती नजर आ रही है. इससे पहले कि आप कुछ और सोचें, हम ये साफ कर देते हैं कि ये ‘लड़ाई’ एक ऐड शूट का हिस्सा है. जिसका वीडियो सचिन ने अपने इंस्टग्राम हैंडल पर भी शेयर किया है.
दरअसल, वीडियो में सचिन और मैक्ग्रा प्लेन में एक-दूसरे के बगल में बैठे नजर आते हैं. इस दौरान मैक्ग्रा सचिन से पूछते हैं,
सचिन और मैक्ग्रा की फ्लाइट में बहस, बहुत आगे बढ़ गई बात, वीडियो भी आया है!
Sachin Tendulkar और Glenn Mcgrath का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों के बीच मैदान पर हुए एक वाकये को लेकर बहस होती नजर आ रही है.

क्या आप एडिलेड में हुए उस वाकये को लेकर अभी भी अपसेट हैं?
जिसके जवाब में सचिन कहते हैं,
आपको भी पता है कि मैं आउट नहीं था.
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रिटायरमेंट लेंगे रोहित शर्मा? बड़ा अपडेट सामने आया है
फिर मैक्ग्रा अपने फोन में सचिन को उस मैच का वीडियो दिखाते हैं और कहते हैं,
देखो भाई, आप आउट थे.
इस पर सचिन ने कहा,
बिल्कुल भी नहीं. गेंद साफ तौर पर स्टंप को मिस कर रही थी. मुझे लगता है कि आपको अपनी आंखों की जांच करानी चाहिए.
फिर मैक्ग्रा जवाब देते हैं,
मेरी आंखें बिल्कुल ठीक हैं.
तभी एक महिला आती हैं और मैक्ग्रा से कहती हैं कि आप गलत सीट पर बैठे हैं. मैक्ग्रा पहले तो उनकी बात नहीं मानते हैं, लेकिन जब महिला अपनी सीट नंबर बताती है तो उन्हें गलती का एहसास होता है. इस पर सचिन तंज कसते हुए कहते हैं,
कब से बोल रहा हूं इन्हें आखों की जांच कराने के लिए…
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. अब वीडियो में जिस बॉल और LBW का जिक्र किया गया है, उसके बारे में भी जान लेते हैं. दरअसल, दिसंबर 1999 में एडिलेड ओवल के मैदान पर इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा था. इंडियन टीम मैच में 396 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी. कप्तान सचिन तेंडुलकर पर टीम इंडिया की उम्मीदें टिकी थीं. लेकिन अपनी पारी की पांचवीं गेंद पर ही वो विवादास्पद तरीके से आउट करार दिए गए.
दरअसल, मैक्ग्रा ने एक पटकी हुई बॉल डाली. सचिन को लगा कि बॉल बाउंसर होगी इस वजह से वो नीच झुक गए. लेकिन गेंद उम्मीद से कम उछली और उनके कंधे से जा टकराई. ऑस्ट्रेलियन टीम की अपील पर सचिन को आउट करार दिया गया. सचिन इस फैसले से काफी नाखुश दिखे थे.
वीडियो: विनोद कांबली, सचिन तेंडुलकर से दोस्ती टूटने पर क्या कह गए?