सचिन तेंडुलकर. क्रिकेट इतिहास के सबसे महान प्लेयर्स में से एक. सालों पहले रिटायर होने के बावजूद, सचिन अभी भी चर्चा में बने ही रहते हैं. सचिन एक बार फिर से चर्चा में हैं. और साथ ही उन्होंने अपने पुराने दोस्त 'स्टीव बकनर' को भी दोबारा से रेलेवेंट कर दिया है.
सचिन की ऐसी पोस्ट, चर्चा में आ गए बहुत पुराने और खास दोस्त!
सचिन तेंडुलकर ने X पर फ़ैन्स से एक चुटीला सवाल किया. इस सवाल के साथ उन्होंने अपनी तस्वीर भी साझा की. इस तस्वीर के साथ चस्पा सवाल के जवाब सचिन के एक बहुत पुराने 'दोस्त' को दोबारा चर्चा में ले आए.
दरअसल सचिन ने 16 नवंबर, शनिवार को एक्स पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी ही फ़ोटो डाली. इस फ़ोटो में सचिन आपस में जुड़े तीन पेड़ों के सामने खड़े हैं. इन विशाल पेड़ों को विकेट्स बताते हुए सचिन ने लिखा,
'क्या आप बता सकते हैं कि कौन सा अंपायर स्टंप्स को इतना बड़ा महसूस करा देता था?'
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की धमाकेदार वापसी, बंगाल को जिता फ़ैन्स के लिए ये बोला दिग्गज!
बस फिर क्या था, सचिन की ये पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई. और लोगों ने तुरंत ही स्टीव बकनर का ज़िक्र करना शुरू कर किया. साल 1989 से 2009 तक बकनर ने 128 टेस्ट मैच में अंपायरिंग की थी. साथ ही वह 181 वनडे मैचेज़ में भी अंपायर रहे थे. बकनर साल 1992 से 2007 तक लगातार पांच दफ़ा वर्ल्ड कप फ़ाइनल में भी अंपायर रह चुके हैं.
अंपायरिंग करने से पहले बकनर एक फ़ुटबॉल प्लेयर और हाई स्कूल टीचर भी रह चुके हैं. बकनर ने मार्च 1989 में भारत-वेस्ट इंडीज़ के बीच हुए वनडे मैच से डेब्यू किया था. उनका पहला टेस्ट किंगस्टन में हुआ. जहां भारत-वेस्ट इंडीज़ आमने-सामने थे.
बकनर के करियर में सबसे ज्यादा चर्चा सचिन के खिलाफ़ आए उनके फैसलों ने बटोरी. खासतौर से उनके दो फैसलों पर सबसे ज्यादा विवाद है. पहला, साल 2003 में गाबा में आया था. जबकि दूसरा साल 2005, ईडन गार्डन्स में. 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ टेस्ट मैच के दौरान सचिन को गलत तरीके से LBW दिया गया. रीप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद, विकेट्स के ऊपर से जा रही थी.
लेकिन बकनर नहीं माने. और उस दौर में अंपायर के फैसले को चुनौती देने का कोई जरिया भी नहीं था. इसी के चलते सचिन को वापस जाना पड़ा. जबकि 2005 के टेस्ट में सचिन को अब्दुल रज़्ज़ाक़ की गेंद पर कॉट बिहाइंड दिया गया. था. सचिन ने एक गुड लेंथ गेंद को ड्राइव करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. गेंद पड़कर बाहर की ओर स्विंग हुई. विकेट के पीछे पकड़ी गई. गेंद और बल्ले के बीच कोई संपर्क नहीं था. लेकिन अंपायर बकनर ने उन्हें आउट करार दे दिया.
सचिन से जुड़े बकनर के कई फैसलों पर विवाद हुआ. वह अक्सर ही सचिन को ग़लत तरीके से आउट देने के लिए सचिन के निशाने पर रहते थे. हालांकि, तब सोशल मीडिया ना होने के चलते ये गुस्सा इस तरह जाहिर नहीं हो पाता था. लेकिन अब, सचिन की इस पोस्ट पर फ़ैन्स की ये इच्छा भी पूरी हो गई. लोगों ने सोशल मीडिया पर स्टीव बकनर पर जमकर निशान साध लिया है.
वीडियो: संजू सैमसन ने इतिहास रच दिया, क्या ये रिकॉर्ड कभी टूट पाएगा?