The Lallantop

शादी वाले दिन पड़ गया फाइनल मैच, फिर टूटा दिल... इस क्रिकेटर की कहानी गजब वायरल है

SA20 2025 final मैच खेलने के लिए साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर David Bedingham ने अपनी शादी टाल दी. ये कहानी सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.

post-main-image
डेविड बेडिंघम को फाइनल मैच की वजह से शादी टालनी पड़ी (फोटो: insta/jennavnk)

शादी की तारीख फिक्स हो चुकी थी. वेन्यू बुक हो चुका था और तैयारियां भी लगभग पूरी हो गई थीं. लेकिन तभी एक क्रिकेटर की टीम फाइनल में पहुंच जाती है और ये फाइनल मैच उसी तारीख को होता है, जिस दिन उसकी शादी (David Bedingham Wedding) तय हुई थी. अब क्रिकेट के लिए तो कहा ही जाता है कि ये सिर्फ खेल नहीं, बल्कि एक जुनून है. इसके लिए कई चीजों से समझौता करना पड़ता है. चाहे वो आपकी शादी ही क्यों ना हो! खैर, ये सब तो मजाक की बातें हैं. आप फोकस कीजिए क्रिकेटर डेविड बेडिंघम (David Bedingham Marriage Story) की कहानी पर, जिन्होंने SA 20 फाइनल मैच खेलने के लिए अपनी शादी टाल दी.

दरअसल, बेडिंघम साउथ अफ्रीका T20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न का हिस्सा हैं. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर में दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट रिपोर्टर फ़िरदोज़ मूंदा के हवाले से बताया गया कि बेडिंघम की शादी 8 फरवरी को तय थी. टीम के उतार-चढ़ाव वाले प्रदर्शन को देखकर उन्हें लग रहा था कि टीम फाइनल तक नहीं पहुंच पाएगी. लेकिन जैसे तैसे उनकी टीम लगातार तीसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई. फाइनल मैच की तारीख भी 8 फरवरी ही थी. ऐसे में बेडिंघम को एहसास हो गया कि उनसे ‘भारी मिस्टेक’ हो गया है. फिर भाई साहब ने अपनी शादी को एक दिन आगे खिसकाने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें: संजू सैमसन पर दिया ऐसा बयान, श्रीसंत को केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने जेल याद दिला दी

इतना ही नहीं, रिपोर्ट में ये बात भी सामने आई कि पार्ल रॉयल्स के खिलाफ क्वालिफायर खेलते हुए बेडिंघम अपनी ही बैचलर पार्टी में शामिल नहीं हो सके थे. ऐसे में उनकी जगह इस ट्रिप पर उनके पापा को जाना पड़ा था.

फिर तारीख आई 8 फरवरी की. जिस दिन साउथ अफ्रीका T20 लीग का फाइनल मैच खेला गया. मुंबई इंडियंस केपटाउन और सनराइजर्स ईस्टर्न के बीच. लेकिन ये मैच ना तो बेडिंघम और ना ही उनकी टीम के लिए अच्छा साबित हुआ. सनराइजर्स को इस मैच में 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा, मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 181 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. जवाब में सनराइजर्स की टीम 105 रन पर ही सिमट गई. बेडिंघम भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए. ओपनिंग करने आए बेडिंघम महज 5 रन ही बना पाए. उन्हें रबाडा ने आउट किया.

कौन हैं बेडिंघम?

अब थोड़ा बेडिंघम के बारे में भी जान लीजिए.  बेडिंघम साउथ अफ्रीका के लिए 12 इंटरनेशनल टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं. जिसमें उनके नाम 33.94 की औसत से कुल 645 रन हैं. बेडिंघम के नाम 43 लिस्ट A मैचों में 1678 रन भी हैं. बेडिंघम ने इस सीजन SA20 के 13 मैचों में 20.08 की औसत से कुल 241 रन बनाए. वो एडन मार्क्रम के बाद अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे. शायद ये भी बड़ी वजह रही कि वो फाइनल मैच से खुद को दूर नहीं रख पाए और उन्होंने अपनी शादी को एक दिन आगे खिसकाने का फैसला किया.

वीडियो: क्या सभी फॉर्मेट्स से संन्यास लेने वाले हैं रोहित शर्मा?