The Lallantop

जब रूडी कोएर्टज़न ने बीच मैदान सहवाग को डांटकर कहा, 'कायदे से खेलो'

कार दुर्घटना में हुआ रूडी कोएर्टज़न का निधन.

post-main-image
नहीं रहे अंपायर रूडी कोएर्टज़न (AP File)

रूडी कोएर्टज़न (Rudi Koertzen). साउथ अफ्रीका के पूर्व अंपायर का एक कार दुर्घटना में निधन हो गया. वह 73 साल के थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक रूडी केपटाउन से अपने घर लौट रहे थे. नेल्सन मंडेला बे स्थित अपने घर पहुंचने से पहले ही उनकी कार का भयानक एक्सिडेंट हो गया. मंगलवार, 9 अगस्त को उनकी कार रिवर्सडल नाम की जगह पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में उनके साथ दो और लोगों की मृत्यु हो गई.

#  बेहतरीन अंपायर थे रूडी

रूडी दुनिया के बेस्ट अंपायर्स में से एक थे. उन्होंने कई साल तक ICC के एलीट पैनल में रहते हुए अंपायरिंग की. रूडी को श्रद्धांजलि देने के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम अपने अगले इंटरनेशनल मैच में काली पट्टी बांधकर उतरेगी. रूडी साल 1997 में ICC पैनल में आए थे. उन्होंने 209 वनडे और 108 टेस्ट मैच के साथ 14 T20I मैच में भी अंपायरिंग की थी. वह साल 2003 और 2007 के वर्ल्ड कप फाइनल्स में थर्ड अंपायर रहे थे.

रूडी ने साल 2010 में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए हेडिंग्ली टेस्ट मैच के बाद संन्यास ले लिया था. उन्होंने 1992 में साउथ अफ्रीका और भारत के बीच हुए वनडे और टेस्ट मैच से अपने करियर की शुरुआत की थी. वह बल्लेबाज को आउट देने के लिए अपनी धीरे-धीरे उठती उंगली के अंदाज के लिए फेमस थे. उनकी मृत्यु पर शोक जताते हुए BCCI ने ट्वीट किया,

‘RIP रूडी कोएर्टज़न. BCCI बेहतरीन अंपायर्स में से एक रहे रूडी की मृत्यु पर शोक व्यक्त करता है.’

ICC ने उनकी मृत्यु पर ट्वीट किया,

‘रूडी कोएर्टज़न ने 331 इंटरनेशनल मैच में अंपायरिंग की. यहा किसी भी अंपायर के दूसरे सबसे ज्यादा मैच हैं. ICC एलीट पैनल ऑफ अंपायर्स के सबसे शुरुआती सदस्यों में से एक को अलविदा’

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने रूडी को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया,

‘रूडी कोएर्टज़न की एकाएक हुई मृत्यु की दुखद ख़बर. वह एक बेहतरीन व्यक्ति और इस खेल के सबसे शानदार अंपायर्स में से एक थे, वह अपने अच्छे फैसलों के लिए मशहूर थे. उनके परिवार और उनसे जुड़े लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं’

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा,

‘पूर्व अंपायर रूडी कोएर्टज़न की मृत्यु की ख़बर पाकर दुखी हूं. वह सबसे बेहतरीन अंपायर्स में से एक थे. उनके परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं. RIP Rudi’

पूर्व पाकिस्तानी बोलर वकार यूनुस ने उन्हें याद करते हुए लिखा,

‘दुनिया के बेस्ट अंपायर्स में से एक को श्रद्धांजलि. मैंने हमेशा उनके एंड से बोलिंग करने का लुत्फ उठाया. उनके परिवार और दोस्तों के लिए संवेदनाएं’

वहीं पूर्व भारतीय ओपनर विरेंदर सहवाग ने रूडी से जुड़े खूबसूरत क़िस्से साझा किए. उन्होंने ट्वीट किया,

‘अलविदा रूडी कोएर्टज़न! ओम शांति. उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं. उनके साथ मेरे बेहतरीन रिश्ते थे. जब भी मैं कोई खतरे वाला शॉट खेलता था वह मुझे डांटते हुए कहते थे, 'कायदे से खेलो, मैं तुम्हारी बैटिंग देखना चाहता हूं.' एक बार वो अपने बेटे के लिए एक खास ब्रांड के क्रिकेट पैड खरीदना चाहते थे. और उन्होंने मुझसे इस बारे में पूछा. मैंने उन्हें वह पैड्स तोहफे में दे दिए और वह इसके लिए बहुत आभारी थे. एक जेंटलमैन और बहुत कमाल के व्यक्ति. आपकी याद आएगी रूडी. ओम शांति.’

साउथ अफ्रीकी दिग्गज जैक्स कैलिस ने रूडी को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया,

‘अंपायर रूडी कोएर्टज़न की मृत्यु की दुखद ख़बर मिली. इस खेल के जेंटलमेन में से एक थे. RIP Oom Rudi

बता दें कि रूडी को श्रद्धांजलि देते हुए कैलिस ने एक साउथ अफ्रीकी शब्द Oom का प्रयोग किया. इसका अर्थ एक वृद्ध पुरुष होता है. सामान्य तौर पर इसका प्रयोग अपने से बड़ों को सम्मानपूर्वक संबोधित करने के लिए किया जाता है.

नीरज चोपड़ा ने दी कॉमनवेल्थ में रिकॉर्ड बनाने वाले अरशद को बधाई