The Lallantop

RCB की जीत की ये वजहें मुंबई के फैन्स को खूब निराश करेंगी!

221 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने तेज शुरुआत तो की, लेकिन टीम सिर्फ एक बड़ी पार्टनरशिप ही लगा पाई. और मैच 12 रनों से हार गई.

post-main-image
मैच में शानदार पारी के लिए RCB के कप्तान रजत पाटीदार को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड मिला. (फोटो- AP)

IPL 2025 के 20वें मैच में RCB ने मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रनों से हरा दिया (RCB beats MI). आखिरी ओवर तक चले इस हाई स्कोरिंग मैच में जीत के बाद RCB पॉइंट्स टेबल में तीसरी पोजीशन पर बरकरार है. मैच में बेंगलुरु के बैटर्स ने पहले शानदार बैटिंग की, इसके बाद टीम के बॉलर्स ने टारगेट को डिफेंड भी किया. RCB की इस जीत में मुंबई की टीम का भी योगदान रहा. RCB की टीम किन वजहों से मैच जीती? वो बताते हैं.  

RCB की सुपर बैटिंग

टॉस हारने के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने RCB को बैटिंग के लिए बुलाया. लेकिन उनका ये फैसला उलटा पड़ा गया. मुंबई को पहले ओवर में फिल सॉल्ट का विकेट तो मिला, लेकिन इसके बाद टीम के बॉलर्स रन रोकने में कामयाब नहीं हो पाए. दूसरे विकेट के लिए विराट कोहली और देवदत्त पड्डीकल ने 52 गेंद में 91 रन जोड़ डाले. पड्डीकल ने 37 और विराट ने 67 रनों की पारी खेली. कोहली ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए रजत पाटीदार के साथ भी 48 रनोें की साझेदारी की.

पाटीदार ने पांचवें विकेट के लिए जितेश शर्मा के साथ 27 गेंदों में तेज-तर्रार 69 रन जोड़ डाले. उन्होंने 32 गेंद में 64 रन बनाए. और जितेश शर्मा ने 19 गेंद में ताबड़तोड़ 40 रन बनाए. RCB ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 221 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया.  

MI की साधारण बॉलिंग

221 रन बनवाने में MI के बॉलर्स का भी बड़ा योगदान रहा. IPL 2025 का पहला मैच खेल रहे जसप्रीत बुमराह के अलावा मुंबई का कोई भी बॉलर किफायती बॉलिंग नहीं करा पाया. ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 57 रन दे दिए. हालांकि, उन्हें 2 विकेट मिले. बुमराह के अलावा टीम के सभी बॉलर्स ने 10 के ऊपर के इकोनॉमी से रन दिए. दीपक चाहर ने 2 ओवर में 29. मिचेल सैंटनर ने 4 ओवर में 40 और हार्दिक पंड्या ने 4 ओवर में 45 रन रन दिए. पंड्या को 2 विकेट मिले, लेकिन सैंटनर और चाहर को कोई भी विकेट नहीं मिला.

मुंबई के बॉलर्स RCB को बड़ी पार्टनरशिप लगाने से नहीं रोक पाए. बेंगलुरु ने 90 और 69 रनों की दो बड़ी साझेदारियां की.    

मुंबई का टॉप ऑर्डर फ्लॉप

221 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने तेज शुरुआत तो की, लेकिन टीम सिर्फ एक बड़ी पार्टनरशिप ही लगा पाई. रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन ने 17-17 रन बनाए. विल जैक्स ने 22 रनों की पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंद में 28 रनों की धीमी पारी खेली.

हालांकि, इसके बाद तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन दोनों के विकेट गिरने के बाद टीम टारगेट तक नहीं पहुंच सकी. तिलक और हार्दिक के बीच पांचवें विकेट के लिए 34 गेंद में 89 रनों की साझेदारी हुई. तिलक 29 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद पंड्या 15 गेंद में 42 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इन दोनों के विकेट के बाद कोई भी पिच पर ज्यादा देर नहीं टिक पाया. मुंबई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 209 रन ही बना सकी.

मैच में शानदार पारी के लिए RCB के कप्तान रजत पाटीदार को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड मिला. उन्होंने मैच के बाद अपनी टीम की बॉलिंग यूनिट की खूब तारीफ की. इसके साथ ही पाटीदार ने क्रुणाल पंड्या के स्पेल को भी खूब सराहा.

वीडियो: IPL 2025: विराट कोहली ने रचा इतिहास, रोहित-धोनी पीछे छूटे