इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान नहीं जा रहे हैं. पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो चैनल की मानें तो रोहित के पाकिस्तान जाने की संभावनाएं नहीं हैं. और इसकी जिम्मेदारी ना BCCI की है और ना ही ICC की. ऐसा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के चलते हो रहा है.
रोहित शर्मा चले पाकिस्तान... वहां की मीडिया ने क्या दावा कर दिया?
रोहित शर्मा पाकिस्तान जा रहे हैं. ऐसे दावे बीते कुछ वक्त से लगातार किए जा रहे थे. कहा जा रहा था कि चैंपियंस ट्रॉफ़ी की शुरुआत से पहले रोहित पाकिस्तान जाएंगे, लेकिन अब इस मामले पर एक अपडेट है.

बता दें कि PCB द्वारा ओपनिंग सेरेमनी का प्लान बताए जाने के बावजूद ICC ने इस मसले पर चुप्पी साधे रखी. हर ICC इवेंट की शुरुआत से पहले इसमें भाग लेने वाली टीम्स के कप्तान एक प्री-टूर्नामेंट फ़ोटोशूट के लिए इकट्ठा होते हैं. यह लंबे वक्त से हो रहा है. लेकिन इस बार चीजें अलग हो सकती हैं. क्योंकि पाकिस्तान साल 1996 के बाद पहली बार कोई ICC इवेंट होस्ट कर रहा है.
यह भी पढ़ें: लगभग असंभव... चैंपियंस ट्रॉफ़ी की तैयारियों पर पाकिस्तानी अख़बार का बड़ा दावा
हालांकि, इसमें भी एक पेच है. भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाएगी. इनके मैच दुबई में होंगे. अगर ये लोग फ़ाइनल तक पहुंच गए तो फ़ाइनल भी दुबई में ही होगा. इन ख़बरों के सामने आने के बाद ही कयास लग रहे थे कि शायद रोहित पाकिस्तान ना जाएं. अब रिपोर्ट्स हैं कि ना सिर्फ़ रोहित, बल्कि कुछ और टीम्स के कैप्टन भी टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले पाकिस्तान नहीं पहुंच पाएंगे.
इसी के चलते PCB इस इवेंट को रद्द करने पर मजबूर होता दिख रहा है. अब ना कप्तानों का फ़ोटोशूट होगा और ना ही प्रेस कॉन्फ़्रेंस. जियो टीवी ने इस बारे में बताया,
'आमतौर पर प्रेस कॉन्फ़्रेंस और ऑफ़िशल फ़ोटो शूट समेत प्री-टूर्नामेंट इवेंट्स, जिसमें सारे आठ कप्तानों को रहना था, कैंसल कर दिए गए हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कप्तानों की कॉन्फ़्रेंस के लिए कराची नहीं जाएंगे.'
रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम्स 18 और 19 फ़रवरी को लाहौर आएंगी. जबकि बांग्लादेश और भारत की टीम्स 15 फ़रवरी को दुबई पहुंच जाएंगी. अफ़ग़ानिस्तान की टीम 12 फ़रवरी को इस्लामाबाद आ जाएगी.
वीडियो: न्यूज़ीलैंड से शर्मनाक हार के बाद क्या बोले रोहित शर्मा?