The Lallantop

गिल का टूटा अंगूठा, रोहित के पर्थ टेस्ट में खेलने पर आई बड़ी अपडेट!

रोहित शर्मा दोबारा पिता बन गए हैं. और इस बीच अब उनके पर्थ टेस्ट में खेलने की संभावनाओं पर नई अपडेट आई है. बता दें कि शुभमन गिल की चोट के चलते टीम इंडिया को इस वक्त रोहित की बहुत जरूरत है.

post-main-image
रोहित और गिल, दोनों ही पर्थ टेस्ट में नहीं खेलेंगे (PTI File)

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट खेलेंगे या नहीं. बीते कुछ वक्त से लोग लगातार ये सवाल कर रहे हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. लेकिन कप्तान रोहित अभी भी मुंबई में ही हैं. रोहित 15 नवंबर, शुक्रवार को ही दोबारा पिता बने हैं. इसके बाद रिपोर्ट्स थीं कि वह शायद पर्थ में होने वाले पहले मैच में खेल सकते हैं. लेकिन अब इन ख़बरों को नकारा जा रहा है.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के हवाले से नेटवर्क 18 ने दावा किया है कि रोहित पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे. अख़बार का कहना है कि वह 6 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट में दिख सकते हैं. इस मामले में एक ऑफ़िशल ने TOI से कहा,

'हां, रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे. वह अपने परिवार और छोटे बच्चे का साथ और वक्त बिताना चाहते हैं. और इंडियन क्रिकेट बोर्ड उनके इस फैसले का पूरा सम्मान करता है.'

रोहित और उनकी पत्नी रितिका ने शनिवार, 16 नवंबर को अपने बच्चे के जन्म की ऑफ़िशल अनाउंसमेंट की थी. इसी के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह शायद पहला टेस्ट खेलने पहुंच जाएं. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि रोहित पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे.

यह भी पढ़ें: सचिन की ऐसी पोस्ट, चर्चा में आ गए बहुत पुराने और खास दोस्त!

इन ख़बरों के बीच, भारतीय टीम के लिए एक और बुरी ख़बर है. टॉप-ऑर्डर बैटर शुभमन गिल अंगूठे की चोट के चलते पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. पर्थ में चल रहे प्रैक्टिस सेशन के दौरान गिल का अंगूठा टूट गया. रिपोर्ट्स की मानें तो टीम के एक और बैटर, केएल राहुल भी चोटिल हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक स्लिप में फ़ील्डिंग के दौरान गिल का अंगूठा टूटा. रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी भारतीय मेडिकल टीम उनकी हालात का जायजा ले रही है और अभी तक किसी फैसले पर नहीं पहुंच पाई है. एक सोर्स ने इस बारे में TOI से कहा,

'हां, शुभमन गिल चोटिल हैं. लेकिन उन्हें पहले टेस्ट से बाहर करना अभी बहुत जल्दबाजी होगी. मेडिकल टीम उन पर क़रीबी नज़र रखे हुए है.'

PTI ने इस मामले को नजदीक से देख रहे एक सोर्स के हवाले से दावा किया कि गिल के बाएं हाथ का अंगूठा टूटा हुआ है. पहला टेस्ट शुरू होने में हफ़्ते भर से भी कम वक्त है, इसलिए उनके लिए इसमें खेल पाना लगभग असंभव है. टूटा अंगूठा आमतौर पर 14 दिन में ठीक होता है.

और इसके बाद ही वह अपने रेगुलर नेट सेशंस शुरू कर पाएंगे. एडिलेड में होने वाला दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से शुरू होगा. ऐसे में उम्मीद है कि गिल इसमें खेल पाएंगे. इनसे पहले केएल राहुल को प्रसिद्ध कृष्णा की एक गेंद से चोट लग गई थी. यह इंट्रा-स्क्वॉड गेम का पहला ही दिन था. ओपन करने आए राहुल को इस चोट के बाद मैदान छोड़ना पड़ा था.

वीडियो: संजू सैमसन ने इतिहास रच दिया, क्या ये रिकॉर्ड कभी टूट पाएगा?