The Lallantop

रोहित की बात कान खोलकर सुन लें टीम इंडिया के सारे बैटर्स!

रोहित शर्मा की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ़ दूसरा टेस्ट जीत लिया. अब सीरीज़ 1-1 से बराबर है. रोहित ने इस जीत के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल को सराहा. लेकिन वह अपने बल्लेबाजों से थोड़े निराश भी दिखे.

post-main-image
रोहित बल्लेबाजों से बहुत खुश नहीं हैं (फ़ाइल फ़ोटो)

रोहित शर्मा. खुश कप्तान. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 106 रन से हराया. प्लेयर ऑफ़ द मैच बने जसप्रीत बुमराह. सीरीज़ हुई 1-1 से बराबर. मैच के बाद रोहित ने बुमराह की खूब तारीफ की. और साथ ही ये भी कहा कि टीम ने इस मैच में अच्छी बैटिंग की.

ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए रोहित बोले,

‘हमारे लिए बुमराह एक चैंपियन प्लेयर हैं. जब आप ऐसा मैच जीतते हैं, आपको ओवरऑल परफ़ॉर्मेंस भी देखनी होती है. हम बैट के साथ अच्छे थे. ऐसे हालात में टेस्ट जीतना आसान नहीं होता है. चाहता था कि मेरे बोलर्स आगे आएं और वो आए भी.’

रोहित ने मैच में डबल सेंचुरी मारने वाले युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को भी सराहा. वह बोले,

‘वह एक अच्छे प्लेयर हैं, अपना गेम खूब समझते हैं. अभी उन्हें बहुत आगे जाना है, वह टीम को काफ़ी कुछ ऑफ़र कर सकते हैं. उम्मीद है कि वह विनम्र बने रहेंगे. बैटिंग के लिए विकेट्स अच्छे थे.’

यह भी पढ़ें: रोहित की टीम से हारे, अब किस बात की 'अकड़' में हैं अंग्रेज?

हालांकि रोहित ने अपनी टीम में एक कमी भी निकाली. बल्लेबाजों के बड़े स्कोर ना बना पाने की ओर इशारा करते हुए वह बोले,

‘अगर मुझे किसी एक चीज में कमी निकालनी हो, तो बल्लेबाजों ने अच्छी स्टार्ट की लेकिन बड़े स्कोर नहीं बना पाए. लेकिन मैं समझता हूं कि ये युवा और गेम के लिए नए हैं. उन्हें आत्मविश्वास देना जरूरी है. ऐसी टीम के खिलाफ़ खड़े होने के लिए इस युवा स्क्वॉड पर बहुत गर्व है.’

रोहित ने आगे कहा कि टीम को अभी चीजें सीखने में थोड़ा वक्त लगेगा,

‘इस फ़ॉर्मेट में टीम के कई सारे लड़के अभी नए हैं. अभी उन्हें वक्त लगेगा. चाहता हूं कि बिना किसी प्रेशर के फ़्री होकर खेलें. बीते कुछ सालों से इंग्लैंड अच्छी क्रिकेट खेल रहा है. पता था कि ये आसान सीरीज़ नहीं होगी. तीन मैच और बाक़ी हैं. हम कोशिश करेंगे कि ज्यादातर चीजें ठीक से करें.’

इस टेस्ट में रोहित ने टॉस जीता. पहले बैटिंग का फैसला किया. टीम इंडिया ने 396 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल ने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा. उनके बल्ले से पहली पारी में 209 रन आए. जवाब में इंग्लैंड की टीम 253 रन पर सिमट गई. जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट अपने नाम किए. भारत ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए. शुभमन गिल ने 104 रन की पारी खेली. इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रन बनाने थे. लेकिन अंग्रेज 292 पर ही सिमट गए. इस पारी में अश्विन और बुमराह ने तीन-तीन विकेट लिए.

वीडियो: जसप्रीत बुमराह की धारदार बॉलिंग को लेकर एलिस्टर कुक और स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्या कहा?