The Lallantop

नहीं सुनी गांगुली की बात, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कब निकलेंगे रोहित शर्मा?

सौरव गांगुली ने रोहित से एक अपील की थी. अपील करते हुए वह यहां तक बोल गए थे कि अगर वह रोहित की जगह होते, तो ये काम जरूर करते. लेकिन ऐसा लग रहा है कि रोहित गांगुली की ये बात नहीं मानने वाले.

post-main-image
रोहित नहीं खेलेंगे पर्थ टेस्ट (PTI File)

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे. ये बात लगभग पक्की हो गई है. रोहित ने 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रहे इस टेस्ट से बाहर बैठने का फैसला किया है. 37 साल के रोहित हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह जल्दी ही ऑस्ट्रेलिया के लिए निकलेंगे. दूसरे टेस्ट से पहले, रोहित टीम से जुड़ जाएंगे.

इससे पहले, रिपोर्ट्स आई थीं कि रोहित पर्थ का पहला टेस्ट मिस करेंगे. इसलिए टीम के वाइस-कैप्टन जसप्रीत बुमराह इस मैच में कप्तानी संभालेंगे. इसके साथ ही तय हो गया कि रोहित पूर्व BCCI चीफ़ सौरव गांगुली की सलाह नहीं मानेंगे. दरअसल गांगुली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर वो रोहित की जगह होते, तो तुरंत ऑस्ट्रेलिया के लिए निकल जाते. गांगुली के मुताबिक टीम को रोहित की बहुत जरूरत है, उन्हें पहले टेस्ट के लिए पर्थ जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: टीम के लिए हानिकारक... पर्थ टेस्ट से पहले गौतम पर एक और गंभीर हमला!

लेकिन ऐसा नहीं हो रहा. और अब हिंदुस्तान टाइम्स का कहना है कि रोहित दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएंगे. क्रिकइंफ़ो के मुताबिक रोहित ने पहले ही BCCI को अपना ट्रेवल प्लान बता दिया है.

रोहित दूसरे टेस्ट से पहले होने वाले दो दिन के पिंक बॉल वॉर्म-अप गेम का भी हिस्सा रहेंगे. यह मैच 30 नवंबर से ऑस्ट्रेलियन प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ़ होगा. इस मैच के बाद ही एडिलेट में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा. रोहित के साथ इस टेस्ट से शुभमन गिल भी बाहर होंगे. इंट्रा-स्क्वॉड मैच के दौरान गिल का अंगूठा टूट गया था.

शुक्रवार, 15 नवंबर को ही टीम के एक और सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल को भी चोट लग गई थी. प्रसिद्ध कृष्णा की एक गेंद राहुल की कुहनी पर लगी. चोट के बाद राहुल मैदान से बाहर चले गए थे. लेकिन अब वह ट्रेनिंग पर लौट आए हैं. और बिना किसी समस्या के नेट्स पर बैटिंग कर रहे हैं. BCCI की एक X पोस्ट में टीम के फ़िज़ियोज़ में से एक, योगेश परमार ने इस बारे में कहा,

'रिपोर्टिंग के आधार पर, मैं इस बात को लेकर बहुत कॉन्फ़िडेंट था कि वह ठीक हो जाएंगे. मामला बस दर्द को कंट्रोल करने और उन्हें थोड़ा कॉन्फ़िडेंस देने का था. मेडिकल पॉइंट से वह पूरी तरह से ठीक हैं.'

जबकि राहुल ने अपनी चोट पर कहा,

'मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैंने आज बैटिंग की. पहले गेम के लिए तैयार हो रहा हूं. मैं खुश था कि मैं यहां पहले आ पाया, इससे मुझे हालात से तालमेल बिठाने के लिए थोड़ा वक्त मिला. मुझे इस सीरीज़ की तैयारी के लिए बहुत सारा वक्त मिला. मैं इसके लिए उत्साहित हूं.'

कहा जा रहा है कि राहुल पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करेंगे. गिल की चोट के चलते टीम मैनेजमेंट ने इंडिया ए स्क्वॉड से देवदत्त पडिक्कल को ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने के लिए कहा है. साथ ही उनके पास ध्रुव जुरेल का भी ऑप्शन है. जुरेल हाल ही में हुए इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए अनऑफ़िशल टेस्ट्स में भारत के बेस्ट प्लेयर थे.

वीडियो: मोहम्मद शमी की धमाकेदार वापसी, बंगाल को जिताकर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली