The Lallantop

विराट-शुभमन क्रीज पर थे, रोहित ने ऐसा इशारा किया फैन्स खुश हो गए

रोहित के आउट होने के बाद उनकी एक फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

post-main-image
फ़ोटो में रोहित विराट कोहली और शुभमन गिल को थम्सअप दिखा रहे हैं. (फ़ोटो/सोशल मीडिया)

Ind vs NZ सेमीफ़ाइनल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 29 बॉल खेलकर 47 रनों की धुआंधार पारी खेली. रोहित शर्मा ने मैदान पर उतरते ही चौकों-छक्कों की बरसात कर दी. इसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. रोहित के आउट होने के बाद उनकी एक फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें रोहित, विराट कोहली (Virat Kohli) और शुभमन गिल (Shubman Gill) को थम्सअप दिखा रहे हैं.

रोहित शर्मा ने पूरे वर्ल्ड कप के दौरान अलग ही अंदाज़ में बैटिंग की है. उनका ये ख़ास अंदाज़ न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ भी देखा गया. आउट होने के बाद ड्रिंक्स ब्रेक के बीच में रोहित ने विराट कोहली और शुभमन गिल को थम्सअप देते हुए दिखे थे. रोहित ने ये रिएक्शन ड्रेसिंग रूम में दिया. सोशल मीडिया पर लोगों को कहना है कि रोहित ने ऐसा करके दोनों को कहा कि सही इनिंग खेल रहे हो. सैयद इरफ़ान अहमद नाम के यूजर ने लिखा,

“कैप्टन खुश हैं.”

गौरव शर्मा नाम के यूजर ने लिखा,

"मैच के ब्रेक के दौरान अच्छा माहौल!
ग्रेट टीम वर्क, दोस्तो!"

रोशन सिंह नाम के यूजर ने लिखा,

“लीडरशीप का मतलब केवल स्कोरबोर्ड पर रन बनाना नहीं है. यह विश्‍वास की भावना और प्रोत्साहन करना है. कप्तान रोहित शर्मा बल्ले और जज्बे दोनों से लीड कर रहे हैं.”

तसनीम हनीफ़ नाम की यूजर ने लिखा,

“कैप्टन अपने साथियों से खुश हैं... और हम कैप्टन से खुश हैं.”

हेमाराम सारण नाम के यूजर ने विराट और शुभमन को फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा, 

“ओके.” 

भारत ने 48 ओवर में 365 रन बना लिए हैं. क्रीज़ पर श्रेयस अय्यर और केएल राहुल स्कोर को और आगे बढ़ा रहे हैं. अय्यर ने भी अपना शतक पूरा कर लिया है. 

ये भी पढ़ें: रोहित ने सबसे ज़्यादा छक्कों का रिकॉर्ड बनाया तो लोगों ने झोला भरकर तारीफ बरसा दी

वीडियो: रोहित शर्मा की कप्तानी के आगे नहीं चलेंगे मैक्सवेल, भारतीय फैन्स बोले फाइनल में मिलो!