The Lallantop

गंभीर चाहते थे रोहित का रिटायरमेंट, नहीं लिया तो हो गए थे नाराज!

Rohit Sharma Retirement: Rohit Sharma मेलबर्न टेस्ट के बाद ही रिटायरमेंट का मन बना चुके थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपना मन बदल लिया था. जिसके बाद गंभीर का रिएक्शन चौंकाने वाला था.

post-main-image
रोहित के रिटायरमेंट यू टर्न को लेकर गंभीर हुए नाराज (फोटो: PTI)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma). इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कैप्टन लगातार चर्चा में हैं. वजहें तो अच्छी बिल्कुल भी नहीं है. चर्चा लगातार उनके रिटायरमेंट (Rohit Sharma retirement) को लेकर है. खासकर टेस्ट क्रिकेट से. ऑस्ट्रेलिया में उनके खराब प्रदर्शन के बाद इस बात की चर्चा ने और तूल पकड़ लिया. रोहित की तरफ से इसका खंडन किए जाने के बाद से ही लगभग हर दिन उनके रिटायरमेंट से जुड़ी खबरें सामने आती रहती हैं. 

अब TOI की ऐसी ही एक और रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें दावा किया गया है कि रोहित ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान ही रिटायरमेंट का मन बना चुके थे. लेकिन कुछ शुभचिंतकों के कहने पर उन्होंने यू टर्न ले लिया. इस बात से इंडियन टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir upset with Rohit Sharma) नाराज हो गए. दरअसल, आखिरी टेस्ट मैच में रोहित ने अपना नाम वापस ले लिया था. कहा ऐसा भी गया था कि उन्हें 'ड्रॉप' कर दिया गया. TOI की एक रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया कि रोहित ने मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के बाद रिटायरमेंट का मन बना लिया था. लेकिन बाहरी सपोर्ट और शुभचिंतकों के कारण उन्होंने अपना फैसला बदल लिया था. जो गंभीर को पसंद नहीं आया. रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि रोहित और गंभीर के बीच रिश्ते ठीक नहीं है. दोनों कई मौकों पर एक-दूसरे से असहमति जता चुके हैं.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान समेत चैंपियंस ट्रॉफी के इन मुकाबलों में नहीं खेलेंगे बुमराह! क्या बात पता चली है?

रोहित के फॉर्म पर उठे थे सवाल

दरअसल, निजी कारणों से रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का पहला मैच मिस किया था. एडिलेड में हुए दूसरे टेस्ट में उनकी वापसी हुई. एडिलेड समेत अगले तीन टेस्ट मैच में वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे. इस दौरान वो पहले मिडिल ऑर्डर बैटर और फिर एक ओपनर के तौर पर मैदान पर उतरे. लेकिन रोहित की कोई भी ट्रिक काम नहीं आई. तीन टेस्ट की पांच इनिंग्स में वो 31 रन ही बना सके. इन तीन में से दो मुकाबलों में इंडियन टीम को हार का सामना करना पड़ा.

रिटायरमेंट की अटकलों को किया था खारिज

ऐसे में कयास लगने लगे कि सिडनी में होने वाले आखिरी टेस्ट में रोहित को बाहर किया जा सकता है. अटकलें उनकी रिटायरमेंट को लेकर भी लगने लगीं. सिडनी टेस्ट से ठीक पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब गंभीर से रोहित को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कह दिया था कि प्लेइंग इलेवन का फैसला टॉस के दौरान पिच को देखने के बाद होगा. यानी उन्होंने रोहित के खेलने पर साफ जवाब नहीं दिया था. फिर ये बात सामने आई कि रोहित ने इस टेस्ट मैच से खुद ही हटने का फैसला किया. इस टेस्ट के दौरान रोहित ने इरफान पठान और जतिन सप्रू से बात की थी. जिसमें उन्होंने बताया कि ये फैसला उन्होंने टीम के हित में लिया था. रोहित ने यहां साफ कर दिया था कि उनका अभी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का कोई इरादा नहीं है. 

वीडियो: जसप्रीत बुमराह को पीठ में गंभीर चोट आई, मेडिकल रिपोर्ट में क्या पता चला?