The Lallantop

मैं होता तो रोहित को... युवराज सिंह की ये बात फ़ैन्स को बहुत पसंद आएगी!

Rohit Sharma Mumbai Indians के कप्तान नहीं हैं. टीम ने उनकी जगह हार्दिक पंड्या को चुना है. पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने इस पर कॉमेंट करते हुए इंट्रेस्टिंग बातें बोली हैं. रोहित फ़ैन्स युवी की इन बातों से सहमत होंगे.

post-main-image
रोहित की कप्तानी में मुंबई पांच बार IPL Champion बनी थी (फ़ाइल फ़ोटो)

मैं होता तो मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में रोहित शर्मा को एक और साल देता. जबकि हार्दिक पंड्या इस दौरान उनके डेप्यूटी यानी टीम के वाइस कैप्टन होते. ऐसा कहना है लेजेंडरी ऑलराउंडर रहे युवराज सिंह का. दरअसल मुंबई इंडियंस ने इसी बरस टीम की कप्तानी रोहित शर्मा से लेकर हार्दिक पंड्या को सौंप दी थी. इस बात से फ़ैन्स भी बहुत नाराज़ थे.

बीते कई महीनों से फ़ैन्स और क्रिटिक्स इस पर बात कर रहे हैं. अब युवराज भी इन लोगों में शामिल हो गए हैं. स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए युवी ने कहा कि रोहित से कप्तानी लेना एक बड़ा फैसला था. और वह पहले हार्दिक को वाइस कैप्टन बनाकर देखते कि फ़्रैंचाइज़ कैसे चल रही है. युवराज ने कहा,

'रोहित शर्मा कप्तान के रूप में पांच बार के IPL चैंपियन हैं. उन्हें हटाना बड़ा फैसला है. मैं किसी और को लाता, जैसा कि वो हार्दिक पंड्या को लाए, लेकिन इसके बावजूद मैं रोहित शर्मा को एक और सीजन देता. और हार्दिक को वाइस कैप्टन बनाकर देखता कि पूरी फ़्रैंचाइज़ कैसे चल रही है.'

यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर का करियर बर्बाद कर रहे 'बांह मरोड़' रणजी खिलाने वाले जय शाह?

हालांकि युवराज ने ये भी कहा कि उन्हें समझ आता है कि क्यों मुंबई इस रास्ते पर गई. क्योंकि अब वो लोग फ़्रैंचाइज़ के भविष्य की ओर देख रहे हैं. युवी बोले,

'फ़्रैंचाइज़ के दृष्टिकोण से मैं समझता हूं. उन्हें फ़्रैंचाइज़ का भविष्य देखना है. लेकिन फिर, रोहित भारत की कप्तानी कर रहे हैं और अभी अच्छा भी खेल रहे हैं, इसलिए यह बड़ा फैसला है.'

युवी ने इस बातचीत के दौरान हार्दिक के सामने चैलेंज भी डाल दिया. उन्होंने कहा कि हार्दिक के पास बहुत टैलेंट है, लेकिन मुंबई जैसी फ़्रैंचाइज़ को मैनेज करना गुजरात टाइटंस से काफी अलग होने वाला है. युवी को लगता है कि इस टीम को हार्दिक से बहुत उम्मीदें होंगी. वह बोले,

'टैलेंट की बात करें तो उनके पास इसकी कमी नहीं है. लेकिन मुंबई का कप्तान होना, गुजरात के कप्तान होने से अलग होगा. बहुत सी उम्मीदें होंगी. मुंबई इंडियंस एक बड़ी टीम हैं.'

रोहित को मुंबई ने भले ही हटा दिया हो, लेकिन BCCI को अभी भी उन पर भरोसा है. टीम इंडिया रोहित की कप्तानी में ही अमेरिका और कैरेबियन में होने वाला T20 वर्ल्ड कप खेलेगी. BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने खुले मंच से इसकी घोषणा की थी. हालांकि उन्होंने टीम के दूसरे सीनियर बैटर विराट कोहली के बारे में ऐसा कुछ नहीं कहा.

रिपोर्ट्स हैं कि विराट को T20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर किया जा सकता है. कई अख़बारों का दावा है कि मैनेजमेंट का मानना है कि विराट का खेलने का तरीका टीम को सूट नहीं करता है. टीम इस इवेंट में ज्यादा अटैकिंग इंटेंट के साथ जाना चाहती है.

वीडियो: बैठकी: क्रिकेट कमेंटेटर सुशील दोशी ने MS धोनी के सिक्स, इंडिया-पाकिस्तान मैचों के ये नए राज खोले!