दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ा दावा किया है. गावस्कर का मानना है कि अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का खराब फॉर्म जारी रहा तो वो कप्तानी छोड़ सकते हैं. पिछले कुछ मैचों में रोहित का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. जिसकी वजह से वो एक्सपर्ट्स और फैन्स दोनों के निशाने पर हैं. बैटिंग ऑर्डर में खुद को नीचे भेजने का उनका फैसला भी कारगर साबित नहीं हो रहा है. और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दो टेस्ट की चार पारियों में वह बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं.
ऐसा हुआ तो रोहित शर्मा शर्मा छोड़ देंगे कप्तानी, गावस्कर का बड़ा दावा
Sunil Gavaskar का मानना है कि अगर आने वाले कुछ मैचों में Rohit Sharma के बल्ले से रन नहीं निकले तो वो टेस्ट टीम की कैप्टेंसी छोड़ सकते हैं.
एबीसी स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि रोहित कप्तानी पर कोई फैसला लेने के लिए सेलेक्शन कमिटी का इंतजार नहीं करेंगे. अगर मेलबर्न और सिडनी में होने वाले अगले दो मैचों में उनका फॉर्म नहीं सुधरा तो वो कप्तानी छोड़ देंगे. उन्होंने आगे कहा,
मुझे लगता है कि अभी रोहित को अगले कुछ मैचों में खेलने का मौका मिलेगा. लेकिन इस सीरीज (बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी) के अंत में अगर उन्होंने रन नहीं बनाए तो वह खुद ही फैसला ले लेंगे. रोहित एक बेहद सुलझे हुए क्रिकेटर हैं. वह एक ऐसे प्लेयर हैं जो भारतीय क्रिकेट की बहुत परवाह करते है. वो टीम पर बोझ नहीं बनना चाहेंगे. इसलिए अगर वह अगले कुछ मैचों में रन नहीं बनाते हैं तो वह खुद ही कप्तानी छोड़ देंगे.
पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. पिछली 13 टेस्ट पारियों में उन्होंने ने 11.83 की औसत से केवल 152 रन बनाए हैं. जिसमें केवल एक अर्द्धशतक शामिल है. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक का मानना है कि रोहित शर्मा की खराब फॉर्म का कारण उनमें आत्मविश्वास की कमी है. क्रिकबज से बातचीत में कार्तिक ने कहा,
मुझे लगता है कि उन्हें अपनी रणनीति में बदलाव करना चाहिए. वह हिम्मत से काम लें. मैदान पर डटे रहें. और ऐसे शॉट्स से बचें जो उस पिच पर खतरनाक साबित हो सकते हैं. उन्हें अपनी तकनीक पर भरोसा जताना चाहिए.
ये भी पढ़ें - रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, गाबा टेस्ट से आई बड़ी खबर
कार्तिक ने आगे कहा कि रोहित शर्मा लगभग डेढ़ दशक (17 साल) से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं. और अगर ये कहा जा रहा है कि उनकी तकनीक ठीक नहीं है, तो ये हास्यास्पद है. कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां रोहित कमजोर हैं. लेकिन यह हर किसी के साथ होता है. उन्हें हिम्मत से काम लेना होगा. और संघर्ष करना होगा.
वीडियो: रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी की लड़ाई हो गई थी? अब चुका रहे कीमत!