The Lallantop

हम रिज़ल्ट के लिए... रोहित ने बता दिया, कानपुर में क्यों ऐसा खेली टीम इंडिया!

रोहित शर्मा ने कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया के कमाल अप्रोच पर बात की है. उन्होंने बताया कि इस टेस्ट में रिज़ल्ट के लिए भारतीय टीम किसी भी तरह का रिस्क लेने के लिए तैयार थी.

post-main-image
रोहित को पसंद है रिस्की क्रिकेट (File)

कानपुर टेस्ट में रोहित शर्मा की कप्तानी की खूब तारीफ़ हो रही है. उन्होंने जिस तरह से पहली पारी में अटैकिंग इंटेंट के साथ बैटिंग की, पूरी टीम ने जैसी क्रिकेट खेली, उससे लोगों को खूब मजा आया. और अब टेस्ट जीतने के बाद रोहित ने इसी इंटेंट पर बात की है.

रोहित ने कहा कि भारतीय रिज़ल्ट के लिए टीम पहली पारी में कम स्कोर पर सिमटने का खतरा उठाने को भी तैयार थी. दरअसल इस टेस्ट के दूसरे और तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी. लेकिन आखिरी के दो दिन, भारतीय टीम ने चैंपियंस जैसा खेल दिखाते हुए इस डेड मैच से भी रिज़ल्ट निकाल लिया.

यह भी पढ़ें: रोहित अपने पीछे... हिटमैन की कप्तानी की ऐसी तारीफ़, सुनकर फ़ैन्स खुश हो जाएंगे

रोहित ने जीत के बाद कहा,

'हमें इस बारे में बहुत सोचना पड़ा कि ढाई दिन बर्बाद होने के बाद गेम को कैसे आगे ले जाया जाए. चौथे दिन जब हम आए, तो हमने सोचा कि चलो उन्हें जितना जल्दी हो सके, समेटने का ट्राई कर सकते हैं. और फिर देखते हैं कि हम बैट से क्या कर पाएंगे. एक बार जब वह 230 के आसपास सिमट गए, हमने कहा कि अब बात रन्स की नहीं है. अब बात है कि हम उन्हें कितने ओवर फेंकना चाहते हैं. इसका अर्थ था कि हमें ट्राई करना था. रन रेट बढ़ाए रखते हुए ज्यादा से ज्यादा स्कोर करना था. क्योंकि पिच में बोलर्स के लिए कुछ खास था नहीं.'

रोहित ने खुद इस अटैक को लीड किया. उन्होंने अपनी पहली दो गेंदों पर दो छक्के मारे. हालांकि उनकी ये पारी बस ग्यारह गेंदों तक चली. लेकिन इसमें उन्होंने 23 रन बना दिए. और फिर बाक़ी बल्लेबाजों ने इसी को आगे बढ़ाते हुए भारत को पहली पारी में लीड दिला दी. अपनी बात आगे बढ़ाते हुए रोहित बोले,

'इस पिच से गेम बना लेना बोलर्स की ओर से कमाल का एफ़र्ट था. और फिर बैटर्स ने भी वहां जाकर जितनी तेजी से हो सके रन बनाने की सोची. यह ऐसा रिस्क था जिसे लेने के लिए हम तैयार थे, क्योंकि जब आप इस तरह बैटिंग करने की कोशिश करते हैं, तो लो स्कोर पर सिमटने का खतरा भी होता है. हम इस फ़ैक्टर के लिए भी तैयार थे, कि अगर हम 100-150 पर भी सिमट जाते हैं, तो भी हम खुद को गेम में बनाए रखने और रिज़ल्ट लाने का मौका देंगे.'

इस टेस्ट में टॉस जीतकर भारत ने पहले बोलिंग चुनी थी. पहले दिन खराब लाइट और फिर बारिश के चलते 35 ओवर्स का ही गेम हो पाया. मैच का दूसरा और तीसरा दिन बारिश और गीली आउटफ़ील्ड के चलते बर्बाद हो गया. लेकिन भारत ने बचे हुए दो दिन का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए, मैच से रिज़ल्ट निकाल ही लिया. बांग्लादेश की पहली पारी 233 पर समेटने के बाद भारत ने 285-9 के टोटल पर पारी घोषित की. और फिर बांग्लादेश को 146 पर समेट दिया. टीम इंडिया को जीत के लिए चौथी पारी में 95 रन बनाने थे. इन्होंने सिर्फ़ तीन विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया.

वीडियो: Rohit Sharma की कप्तानी में Team India ने Australia, England का रिकॉर्ड तोड़ा