The Lallantop

अब स्टंप माइक ने रोहित शर्मा की बात रिकॉर्ड कर ली, पूरी बात सुन लोग हैरान!

मैदान पर भी Rohit Sharma अपने अंदाज से लोगों के बीच सुर्खियां बना लेते हैं. पहले वनडे के वक्त कुछ ऐसा ही हुआ. रोहित की बातचीत स्टंप्स माइक पर रिकॉर्ड हो गई.

post-main-image
रोहित ने सुंदर से मज़ाकिया अंदाज में बोला, 'मेरे को क्या देख रहा है?'. (फोटो- PTI/X)

इंडिया वर्सेज श्रीलंका वनडे सीरीज (India-Sri Lanka ODI Series) का पहला मैच. T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा पहली बार मैदान पर दिखे. मैदान के बाहर प्रेस से बात करते वक्त रोहित के अतरंगी जवाबों के बारे में तो फैन्स को पता ही है. लेकिन मैदान पर भी रोहित अपने अंदाज से लोगों के बीच सुर्खियां बना लेते हैं. पहले वनडे के वक्त कुछ ऐसा ही हुआ. रोहित की बातचीत स्टंप्स माइक (Rohit Sharma on Stumps Mic) पर रिकॉर्ड हो गई.

पहली पारी में टॉस जीतने के बाद बैटिंग कर रही श्रीलंका की टीम ने 28 ओवर में 5 विकेट खोकर 102 रन बना लिए थे. 29वां ओवर करने आए वाशिंगटन सुंदर. इससे पहले सुंदर 4 ओवर में 21 रन देकर एक विकेट अपने नाम कर चुके थे. 29वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बैटिंग कर रहे डुनित वेल्लालागे ने खुद को यॉर्क कर लिया. गेंद बैट और पैड के काफी करीब थी. बोलिंग कर रहे सुंदर ने अपील की. अंपायर ने अपना सिर हिला दिया.

अंपायर के मना करने के बाद सुंदर पीछे मुड़े और स्लिप में खड़े कप्तान रोहित शर्मा की ओर देखने लगे. रोहित भी दुविधा में थे. तभी रोहित ने सुंदर से जो कहा वो स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गया. रोहित मज़ाकिया अंदाज में बोले,

“मेरे को क्या देख रहा है? सब क्या मैं करूं तेरे लिए?”

रोहित ने तो अपने तरीके से बोलिंग करा रहे सुंदर को जवाब दे दिया. लेकिन लोगों को सोशल मीडिया पर खेलने का माल मिल गया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिस एक X यूजर ने लिखा,

“रोहित शर्मा और स्टंप माइक की कभी ना खत्म होने वाली कहानी.”

एक यूजर ने लिखा,

“गार्डन में घूम रहा है क्या.”

एक सज्जन ने लिखा,

“रोहित कितने रिलैक्स्ड दिख रहे हैं. एकदम चिल कैरेक्टर.”

एक शख्स ने लिखा,

“रोहित की कमेंट्री देखना काफी रोचक होगा.”

रोहित क्या बोलिंग करेंगे?

श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में रियान पराग और रिंकू सिंह को फैन्स ने बोलिंग करते देखा था. पहले T20 में पराग ने मात्र आठ गेंदों में पांच रन देकर तीन विकेट झटके थे. इंडियन टीम के लिए वो बेस्ट बोलर रहे. यही नहीं आखिरी T20 में 19वां और 20वां ओवर रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव ने कराया. मैच के क्रंच मोमेंट पर दोनों ने दो ओवरों में 4 विकेट निकाल के दिए. टीम इंडिया का ये नया अवतार है. ये दिखाता है कि कोच गौतम गंभीर चाहते हैं कि जो बैटर बोलिंग कर सकता है वो तैयार रहे. इसी को लेकर पहले वनडे में टॉस के दौरान ब्रॉडकास्टर्स ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से सवाल कर लिया. पूछा गया कि क्या रोहित भी बोलिंग करेंगे? रोहित बोले,

“नहीं. मैं अपनी बैटिंग पर फोकस करूंगा. स्क्वाड में हमारे पास काफी बोलर्स हैं जो बोलिंग करा सकते हैं.”

पहले वनडे का हाल

मैच में श्रीलंका के कप्तान चरित असलांका ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया. श्रीलंका ने पहले 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 230 रन बनाए. दुनित वेल्लालागे ने 67 रनों की पारी खेली. ओपनर पतुम निसंका ने 56 रन बनाए. इन दोनों के अलावा श्रीलंका का कोई भी बैटर 24 रनों से ज्यादा नहीं बना पाया. वानिन्दु हसरंगा ने 24 रनों की पारी खेली. भारत के लिए अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे. कुलदीप यादव और सुंदर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.

वीडियो: 'वो टीम के लिए जरूरी प्लेयर हैं', हार्दिक पंड्या पर बोले T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव