IPL 2025 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले से रन नहीं आ रहे. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मैच में रोहित ने डगआउट में बैठे बैठे कुछ ऐसी चाल चली, जिसने मैच का रुख पलट कर रख दिया. और ये कहना गलत नहीं होगा कि उनकी एक सलाह ने दिल्ली से जीती हुई बाजी छीन ली.
डगआउट में बैठे बैठे रोहित ने कुछ ऐसा किया कि फ्लाइंग किस देने लगे हार्दिक पंड्या
MI vs DC के बीच खेले गए मुकाबले में Rohit Sharma ने डगआउट से बैठे बैठे कप्तान Hardik Pandya को कुछ ऐसा बताया जिसने मैच का रुख पलट दिया. मुंबई ने इस मुकाबले में 12 रनों से जीत दर्ज की.

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में मुंबई की टीम एक समय बैकफुट पर थी. मुंबई के 205 रनों के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 12 ओवर में तीन विकेट खोकर 140 रन बना लिए थे. दिल्ली को 48 बॉल्स में 66 रनों की दरकार थी. लेकिन इसके बाद फिर कहानी में एक ट्विस्ट आया.
डगआउट में बैठे रोहित शर्मा ने बॉल चेंज करने और स्पिनर को अटैक में लाने का सुझाव दिया. टीम के हेड कोच महेला जयवर्धने और पारस म्हामब्रे उनके इस सुझाव से सहमत दिखे. और हार्दिक से ऐसा ही करने को कहा. इसके बाद हार्दिक ने रोहित के इम्पैक्ट सब के तौर पर आए कर्ण शर्मा को बॉल थमाई. उन्होंने पहले ट्रिस्टन स्टब्स और फिर केएल राहुल का विकेट चटका कर मुंबई की मैच में वापसी करा दी.
इसके बाद आया एक बेहद मजेदार मोमेंट. इस विकेट के बाद हार्दिक ने डगआउट में बैठे रोहित शर्मा को फ्लाइंग किस दिया. जिसके जवाब में रोहित शर्मा ब्लश करते नजर आए. सोशल मीडिया पर रोहित के फैन्स ने इस वीडियो पर खूब कमेंट्स किए हैं.
उनके एक फैन ने लिखा,
हिटमैन के पास डगआउट से भी मैच को बदलने की क्षमता है.

मुंबई रोहित शर्मा को इम्पैक्ट सब के तौर पर इस्तेमाल कर रही है, शशांक सिंह सिसोदिया नाम के एक फैन ने रोहित शर्मा को फील्ड पर रखने की मांग की है. उन्होंने लिखा,
रोहित शर्मा फील्ड में होने चाहिए. मुंबई को सिर्फ उनकी बैटिंग नहीं, लीडरशिप स्किल की भी जरूरत है. वह फील्ड पर होने ही चाहिए.

राधा नाम की एक फैन ने रोहित शर्मा के फील्ड से बाहर होने की सफाई भी दी है. उन्होंने लिखा, एक बार जब वह अपने पैर के साथ कंफर्टेबल होंगे. वह फील्ड पर दिखेंगे. मुंबई की टीम अभी उनको पूरे ओवर्स फील्डिंग कराने का रिस्क नहीं ले सकती.

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए इस मैच में मुंबई ने 12 रनों से जीत दर्ज की. रोहित शर्मा की सलाह तो मुंबई के काम आई, लेकिन उनका बल्ला अब तक इस टूर्नामेंट में शांत ही रहा है. अब तक खेले गए 5 पारियों में रोहित महज 56 रन जोड़ पाए हैं.
वीडियो: रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? ICC को सब बता गए