The Lallantop

आउट ऑफ़ फ़ॉर्म नहीं हैं रोहित... वो तो बस!

रोहित शर्मा फ़ॉर्म में हैं. ऐसा दिनेश कार्तिक को लगता है. भले ही रोहित के बल्ले से रन नहीं आ रहे, लेकिन कार्तिक को यक़ीन है कि रोहित अभी भी फ़ॉर्म में हैं, क्योंकि वो अच्छे शॉट्स लगा रहे हैं.

post-main-image
मैट हेनरी का शिकार हुए रोहित शर्मा (AP)

2, 52, 0, 8, 18 ये इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा की पिछली पांच इनिंग्स का स्कोर है. न्यूज़ीलैंड के साथ चल रही तीन टेस्ट की सीरीज़ की पांच पारियां बीत चुकी हैं. रोहित सिर्फ एक दफ़ा 20 के पार जा पाए हैं. लेकिन इसके बावजूद पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक को नहीं लगता कि रोहित आउट ऑफ़ फ़ॉर्म हैं.

मुंबई टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद, कार्तिक ने दावा किया कि रोहित आउट ऑफ़ फ़ॉर्म नहीं हैं. उनका शॉट सेलेक्शन गलत है. कार्तिक के मुताबिक रोहित की मुख्य समस्या शॉट सेलेक्शन है, फ़ॉर्म नहीं. क्योंकि कोई भी आउट ऑफ़ फ़ॉर्म बैटर, ऐसे शॉट्स नहीं लगा सकता जैसे रोहित लगा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 5-0 से जीतेंगे... सीरीज़ जीत, न्यूज़ीलैंड के प्लेयर ने इंडिया को याद दिलाई वो बात!

क्रिकबज़ से बात करते हुए कार्तिक बोले,

'मैं एक सेकेंड के लिए भी नहीं सोचता कि वह आउट ऑफ़ फ़ॉर्म हैं. और मैं ये क्रीज़ पर उनके शॉर्ट स्टे के दौरान लगाए गए शॉट्स को देखकर बोल रहा हूं. जब आप आउट ऑफ़ फ़ॉर्म होते हैं, तो ऐसे शॉट्स नहीं लगा पाते हैं. अच्छी गेंद पर बैकफ़ुट पंच, लेंथ में थोड़ी सी चूक और वह कवर ड्राइव मार देते हैं. वह बैटिंग के लिए सही पोजिशंस में आ रहे हैं. समस्या बस दिमाग की है और इसमें रोहित की मदद बस वही कर सकते हैं. हम सभी जानते हैं कि वह एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं. जिस टेम्पो के साथ वह खेलते हैं, वह कमाल है. समस्या शॉट सेलेक्शन में है.'

तीसरे टेस्ट की पहली पारी में रोहित के आउट होने का ज़िक्र करते हुए कार्तिक बोले,

'गेंद चौथे स्टंप पर थी, और उन्होंने बल्ले का फ़ेस बंद कर लिया. इस चीज पर काम करना होगा क्योंकि यहां और बेहतर शॉट्स लग सकते थे. टीम इंडिया के लिए गेंद और बल्ले से ये सीरीज़ अच्छी नहीं जा रही है. ये लोग इससे बेहतर हैं.'

पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने भी रोहित शर्मा पर बात की थी. कुंबले के मुताबिक रोहित की टेक्नीक में एक बड़ी समस्या है. और इसके चलते उन्हें दिक्कत हो रही है. जियो सिनेमा से बात करते हुए कुंबले बोले थे,

'अगर आप बांग्लादेश के साथ वाली टेस्ट सीरीज़ भी देखेंगे, तो जो गेंद पड़कर उनसे दूर जाती है, जो गेंद उस एंगल से लाइन होल्ड करती है, इससे रोहित शर्मा लगातार परेशान हो रहे हैं. टिम साउदी ने इसका फायदा उठाया. मैट हेनरी भी यही कर रहे हैं. उनका दाहिना कंधा खुल जाता है, जिससे वह असुरक्षित हो जाते हैं.'

कॉमेंट्री टीम में बैठे न्यूज़ीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने बताया कि कैसे राइट-आर्म पेसर्स के सामने रोहित शर्मा साल 2024 में स्ट्रगल कर रहे हैं. डूल के मुताबिक रोहित का राइट-आर्म पेसर्स के सामने सिर्फ़ 24 का ऐवरेज है.

वीडियो: संजय मांजरेकर ने की रविंद्र जडेजा की तारीफ, क्या बोले?