The Lallantop

MI को रोहित ने जिताया या पंड्या ने? कॉमेंटेटर्स की बात पर कई फैन्स भड़क जाएंगे

Sanjay Manjrekar ने कहा कि अगर सोशल मीडिया और अन्य लोग कहते हैं कि मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा के सुझावों के कारण जीती है, तो ये गलत होगा. हार्दिक पंड्या कप्तान हैं, और वो ही निर्णय लेते हैं.

post-main-image
मुंबई की ये दूसरी जीत थी और अब वो अगले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ने को तैयार है. (फोटो- AP)

IPL 2025 में 13 अप्रैल को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हरा दिया. लेकिन मैच में जीत का क्रेडिट किसे दिया जाए, इस को लेकर बवाल मचा है. सोशल मीडिया पर लोग रोहित शर्मा को ‘मास्टरमाइंड’ बता रहे हैं, क्योंकि उन्होंने डगआउट से एक सुझाव दिया था जिसने गेम पलट दिया. लेकिन पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर और संजय बांगर को ये बात पसंद नहीं आई है. दोनों का कहना है कि क्रेडिट हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को मिलना चाहिए, जो कप्तान हैं और आखिरी फैसला वही लेते हैं.

बता दें कि मैच में एक वक्त दिल्ली कैपिटल्स की ताबड़तोड़ बैटिंग चल रही थी. 1077 दिनों बाद वापसी कर रहे करुण नायर ने 22 बॉल में फिफ्टी ठोक दी थी. तभी रोहित ने कोच महेला जयवर्धने और पारस म्हाम्ब्रे से बात की और हार्दिक को इशारा किया. इशारा था कि इम्पैक्ट प्लेयर कर्ण शर्मा को बॉलिंग पर लाओ. कर्ण ने आते ही कमाल कर दिया. पहले ओवर की तीसरी बॉल पर ट्रिस्टन स्टब्स को आउट किया और अगले ओवर में केएल राहुल को चलता किया. इसके बाद दिल्ली की बैटिंग ढह गई. आखिरी ओवर में तो तीन लगातार रन आउट हो गए, और मुंबई ने बाजी मार ली.

मैच के बाद कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा,

“कई लोग सुझाव देने के लिए मौजूद हैं, लेकिन ये सब बीच मैदान पर मौजूद व्यक्ति पर निर्भर करता है, जिसे निर्णय लेना है. हार्दिक ने रोहित की सलाह सुनी, यही सबसे बड़ी बात है. अगर आप यहां भी रोहित को श्रेय देते हैं और हार्दिक पांड्या को नहीं, तो ये गलत बात होगी. अगर सुझाव फेल हो जाता, तो आप हार्दिक को दोषी ठहराते. बाहर से सुझाव देना काफी आसान है. जीत का पूरा श्रेय हार्दिक पंड्या को जाना चाहिए. ये देखते हुए कि वो (मुंबई के हालिया परिणामों पर) कितने भावुक थे, ये उनके लिए एक महत्वपूर्ण जीत थी. ये उनके लिए काफी कठिन जर्नी रही है.”

मांजरेकर ने आगे कहा कि अगर सोशल मीडिया और अन्य लोग कहते हैं कि मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा के सुझावों के कारण जीती है, तो ये गलत होगा. हार्दिक पंड्या कप्तान हैं, और वो ही निर्णय लेते हैं. चाहे कोई भी सुझाव दे रहा हो.

मांजरेकर की इस बात से संजय बांगर भी सहमत दिखे. उन्होंने कहा,

“जीत का श्रेय रोहित शर्मा को दिया गया, लेकिन ये श्रेय कर्ण शर्मा और हार्दिक पांड्या को दिया जाना चाहिए था. कर्ण ने इसे मैदान पर एग्जीक्यूट किया, जबकि हार्दिक ने निर्देश दिए.”

सोशल मीडिया पर लोग रोहित की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं. स्टार स्पोर्ट्स ने भी उनके सुझाव को ‘गेम चेंजिंग मोमेंट’ करार दिया. लेकिन मांजरेकर ने साफ कहा कि हार्दिक कप्तान हैं, फैसला उनका था. अब ये बहस खत्म होने का नाम नहीं ले रही कि जीत का सच्चा हकदार कौन है. वैसे, मुंबई की ये दूसरी जीत थी और अब वो अगले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ने को तैयार है.

वीडियो: CSK के डिफेंसिव अप्रोच पर मैथ्यू हेडन ने दे डाली ये सलाह