Rohit sharma chat with zaheer khan leaked fans fearing another controversy
रोहित ने ऐसा क्या बोला जो लोग हार्दिक और MI से उनके रिश्तों पर सवाल उठाने लगे
Mumbai Indians और Lucknow Super Giants के बीच होने वाले मैच से पहले MI के पेज से एक वीडियो पोस्ट किया गया. जिसमें रोहित शर्मा, जहीर खान और ऋषभ पंत नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में रोहित ने कुुछ ऐसा कहा जिस पर बवाल हो रहा है.
IPL 2024 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस की कमान दी गई. तब रोहित का एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में वो कह रहे थे कि मेरा अब हो गया. इस वीडियो पर खूब विवाद हुआ. अब IPL 2025 में फिर से उनका एक वीडियो वायरल है. इसमें उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसको लेकर कयासों का बाजार गरम हो गया है.
मुंबई इंडियंस का अगला मैच 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स से है. इस मैच से पहले 3 अप्रैल को मुंबई ने अपने सोशल मीडिया पेज पर छह सेकेंड की एक वीडियो क्लिप शेयर की. इसके कैप्शन में लिखा था,
वीडियो पोस्ट करने का मकसद रोहित शर्मा और लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत के बीच की बॉन्डिंग दिखानी थी. लेकिन इस वीडियो के शुरुआती हिस्सा ने सबका ध्यान खींचा जिसमें रोहित जहीर खान से बात करते दिख रहे हैं. इस दौरान रोहित को यह कहते हुए सुना जा सकता है,
जब करना था मैंने किया बराबर से, अब मेरे को कुछ करने की जरूरत नहीं है.
वीडियो सामने आने के बाद फैन्स सवाल उठाने लगे कि क्या रोहित और मुंबई इंडियंस के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है. वहीं कुछ फैन्स ने वीडियो को लेकर रोहित पर निशाना भी साधा है. हार्दिक पंड्या के एक फैन रोहित शर्मा को निशाने पर लेते हुए एक्स पर लिखा,
फाइनली रोहित शर्मा एक्सपोज हो गए हैं. यह वीडियो साफ तौर पर मुंबई इंडियंस और हार्दिक पंड्या के लिए रोहित शर्मा के बिहेवियर को दिखाता है.
एक्स
इस वीडियो पर रोहित के फैन्स की भी प्रतिक्रिया आ रही है. उनके एक फैन ने लिखा,
मुंबई को छोड़कर सभी दूसरी फ्रेंचाइजी रोहित के लिए हाइप बनाने में जुटी हैं. ‘राजा’ से कैसा व्यवहार किया जाता है, मुंबई को दूसरी टीमों से सीखना चाहिए.
एक्स
IPL 2024 में भी हुई थी कंट्रोवर्सी
ये पहला मौका नहीं है जब वायरल वीडियो के चलते रोहित विवादों में घिरे हैं. पिछले साल IPL के दौरान KKR के सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ उनकी बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. रोहित कथित तौर पर इस वीडियो में MI कैंप की स्थिति के बारे में बात कर रहे थे. वीडियो में रोहित को कहते सुना गया,
मेरा क्या मेरा तो ये लास्ट है, एक-एक कर सब कुछ बदल जाएगा.
इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि कप्तानी जाने के बाद रोहित मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ सकते हैं. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक बार फिर से कई सवाल उठ खड़े हुए हैं.
वीडियो: रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? ICC को सब बता गए