The Lallantop

रोहित शर्मा ने बेंगलुरु में जो किया, अब कोई भी वर्ल्ड कप की टीम से बाहर नहीं कर पाएगा

रोहित ने सेंचुरी तो लगाई ही, साथ ही बोर्ड पर कई और रिकॉर्ड पर चढ़ा दिए.

post-main-image
रोहित ने अपनी पारी में 11 चौके और 8 छक्के लगाए. (फोटो- ट्विटर)

5 ओवर में 22 रन पर 4 विकेट. भारतीय टीम बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में बैकफुट थी. इस वक्त तक कप्तान रोहित शर्मा 13 गेंदों पर मात्र 8 रन बना पाए थे. लेकिन बचे 15 ओवरों के बाद कहानी बदल चुकी थी. रोहित ने शानदार सेंचुरी जड़ी (Rohit Sharma century). रिंकू सिंह के साथ बेहतरीन साझेदारी की. भारत ने 200 से ज्यादा रन तान दिए. रोहित ने सेंचुरी तो लगाई ही, साथ ही बोर्ड पर कई रिकॉर्ड पर चढ़ा दिए.

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के टी20 करियर को लेकर सीरीज़ से पहले काफी चर्चा हो रही थी. पहले दो मैच में रोहित खाता भी नहीं खोल पाए थे. जिसके बाद से चर्चा को और हवा मिल गई. लेकिन अफगानिस्तान के साथ आखिरी टी20 में रोहित ने जो किया, वो सबके बस की बात नहीं है. एक तरफ से विकेट गिर रहे थे. जायसवाल, कोहली, दुबे, सैमसन. क्रीज़ पर कोई नहीं टिका. रोहित एक छोर पकड़े खड़े रहे. फिर साथ मिला. नए स्टार रिंकू सिंह का. रोहित ने एक एंड संभाले रखा. लूज़ बॉल्स को टार्गेट किया. रिंकू ने भी यही किया.

12वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर रोहित ने अपना पचासा पूरा किया. 13 ओवर में भारत ने का स्कोर 97 रन था. रोहित 41 गेंद में 50 रन पर थे. 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित-रिंकू के बीच 100 रनों की साझेदारी पूरी हुई. अगली 11 गेंदों में रोहित ने 19 रन बनाए. 52 गेंद पर 69 रन पर पहुंचे.

17वें ओवर में 80 का आंकड़ा पार किया. करीम जन्नत को एक चौका और एक छक्का लगाया. रोहित 57 गेंद पर 81 रन बना चुके थे. सेंचुरी आती दिख रही थी. इस बीच एक और रिकॉर्ड बना. पांचवें विकेट के लिए रोहित-रिंकू के बीच 122 रन की साझेदारी हो चुकी थी. जो कि अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले कोहली-पंड्या के बीच पांचवें विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी हुई थी. पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में.

(ये भी पढ़ें: एक ओवर 36 रन... रोहित-रिंकू ने अफ़ग़ान बोलर्स का हाल बिगाड़ दिया!)

पांच सेंचुरी लगाने वाले पहले बल्लेबाज

भारत की पारी का 19वां ओवर रोहित की सेंचुरी लेकर आया. ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित ने छक्का जड़ा. तीसरी पर चौका. चौथी पर एक चौका लगा सेंचुरी पूरी की. साथ ही पूरा किया एक और रिकॉर्ड. रिकॉर्ड 5 शतकों का. हिटमैन टी20 क्रिकेट में पांच सेंचुरी लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. रोहित की जनवरी 2019 के बाद टी20 में ये पहली सेंचुरी है.

पारी के आखिरी ओवर में रोहित ने दो छक्के और एक चौका लगाया. भारत ने 212 पर अपनी इनिंग फिनिश की. रोहित ने 69 गेंदों पर 121 रन बनाए. एक और रिकॉर्ड बना. रोहित-रिंकू के बीच पांचवें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी हुई. 190 रनों की. जो कि पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है.

रोहित ने अपनी पारी में 11 चौके और 8 छक्के लगाए. रिंकू सिंह ने 39 गेंद खेलकर 69 रन बनाए. छह छक्के और 2 चौके मारे.

वीडियो: रोहित ने लगातार जीरो पर आउट होकर भी बड़ा नाम कमा लिया, धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली