The Lallantop

रोहित शर्मा होंगे T20I वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तान, उप कप्तानी किसे मिलेगी?

Rohit Sharma T20I वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. Jay Shah ने इस बात की घोषणा राजकोट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की.

post-main-image
BCCI सचिव जय शाह के मुताबिक T20I वर्ल्ड में रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे (AP)

T20I वर्ल्ड कप 2024 (T20I World Cup) में टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा? रोहित शर्मा (Rohit Sharma) या हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)? इस सवाल का जवाब मिल गया है. और जवाब दिया है खुद BCCI सचिव जय शाह (Jay shah) ने. उनके मुताबिक रोहित शर्मा T20I वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. उन्होंने इस बात की घोषणा राजकोट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की. 

14 फरवरी को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (SCA) स्टेडियम का नाम बदलकर निरंजन शाह स्टेडियम कर दिया गया. इसी इवेंट में BCCI सचिव ने रोहित की कप्तानी का ऐलान किया. इस दौरान जय शाह ने वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर भी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा,

“भले ही हम 2023 में वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल हार गए लेकिन हमने लगातार 10 मैच जीतकर दिल जीत लिया. लेकिन मैं आपको प्रॉमिस करना चाहता हूं कि हम 30 जून को बारबाडोस में रोहित शर्मा की कप्तानी में जरूर भारत का झंडा गाड़ेंगे.”

BCCI सचिव के मुताबिक स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आगामी T20 वर्ल्ड कपमें में टीम के उप-कप्तान होंगे. इस इवेंट में रोहित, हेड कोच राहुल द्रविड और मेंस नेशनल टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर भी मौजूद थे.

14 महीने T20I से दूर रहे थे रोहित

दरअसल साल T20I वर्ल्ड कप 2022 में रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड से सेमीफाइनल मैच हार गई थी. इसके बाद से ही रोहित शर्मा लंबे समय तक T20I क्रिकेट से दूर रहे थे.  करीब 14 महीने तक T20I टीम से दूर रहने के बाद रोहित ने जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के दौरान भारत की टीम में वापसी की थी. इस सीरीज के दौरान उन्होंने ना सिर्फ टीम इंडिया की कप्तानी की थी बल्कि एक शानदार शतक भी जड़ा था.

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 का शेड्यूल जारी, भारत-पाकिस्तान इस दिन भिड़ेंगे

30 जून को होगा फाइनल

ICC मेंस टी-20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल के बारे में बात करें तो ये 1 जून से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के दौरान भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं.  दोनों टीम्स के बीच ग्रुप स्टेज का हाईवोल्टेज मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में भारत अपने पहले तीन ग्रुप मैच न्यूयॉर्क में खेलेगा. जबकि चौथा ग्रुप मैच फ्लोरिडा में खेला जाएगा. वहीं, फाइनल मैच 30 जून को वेस्टइंडीज के बारबाडोस शहर में होगा.

T20I वर्ल्ड कप 2024 में भारत का शेड्यूल

भारत VS आयरलैंड - 5 जून, न्यूयॉर्क
भारत VS पाकिस्तान - 9 जून, न्यूयॉर्क
भारत VS यूएसए - 12 जून, न्यूयॉर्क
भारत VS कनाडा - 15 जून, फ्लोरिडा

वीडियो: मुंबई इंडियंस के दिग्गज़ ने रोहित की तारीफ करते, बाकी बल्लेबाजों से कहा...!