The Lallantop

लंबा छक्का मार रोहित शर्मा ने वो रिकॉर्ड बनाया, जो सिर्फ 6 भारतीय ही कर पाए हैं!

IND vs SL: Rohit Sharma के फैन्स बहुत खुश होंगे...

post-main-image
श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने 48 गेंद पर 53 रन की पारी खेली. (फोटो- ट्विटर)

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर फोर में भारत-श्रीलंका (Ind vs SL) का मैच. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. रोहित ने पाकिस्तान के साथ अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हुए शानदार शुरुआत की. साथ ही एक और रिकॉर्ड बना दिया. रोहित 10 हजार रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए.

कप्तान रोहित शर्मा ने ये रिकॉर्ड सातवें ओवर में बनाया. एक लंबा छक्का जड़कर 10 हजार रनों का आंकड़ा पार किया. इसके साथ ही रोहित विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए, जिसने 10 हजार रन बनाए हैं.

बता दें कि विराट कोहली ने 10 हजार रनों का आंकड़ा 205 इनिंग्स में पूरा किया था. रोहित शर्मा ने ये माइलस्टोन 241 इनिंग्स में पार किया है. इसके बाद सचिन तेंदुलकर का नंबर आता है. उन्होंने 259 इनिंग्स में 10 हजार रन बनाए थे. भारत के खिलाड़ियों में बात करें तो रोहित शर्मा छठे भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 10 हजार रन का आंकड़ा पार किया है. रोहित से पहले सचिन, विराट कोहली, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और एमएस धोनी ये कारनामा कर चुके हैं.

रोहित ने 10 हजार रन 49.02 की औसत से बनाए हैं. रोहित से बेहतर ये आंकड़ा सिर्फ विराट कोहली और एमएस धोनी का है. कोहली ने 10 हजार रन 57.62 की औसत से बनाए थे. वहीं धोनी ने 50.57 की औसत से 10 हजार रनों का आंकड़ा पार किया था.

मैच का हाल

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ सुपर फोर के अपने दूसरे मैच में टॉस जीता. पहले बैटिंग करने का फैसला किया. टीम में शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को जगह मिली है. जिस वक्त ये खबर लिखी गई तब तक भारत 30 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 154 रन बना चुका था. कप्तान रोहित शर्मा ने 48 गेंद पर 53 रन की पारी खेली. वहीं ओपनर शुभमन गिल 19 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली भी आज कल वाली परफॉर्मेंस रिपीट नहीं कर पाए. बाकि मैच का हाल हम आपतक पहुंचाते रहेंगे.

(ये भी पढ़ें: कोहली के शतक से भी ज्यादा खुशी की बात वसीम अकरम के इस पॉइंट में है!)

वीडियो: रोहित शर्मा ने मैच के बाद जो कहा, वो सुन समझ जाएंगे उन्हें विराट पर कितना य़कीन है