रोहित शर्मा (Rohit Sharma). एक शानदार प्लेयर, कैप्टन और उतने ही मजेदार कैरेक्टर. अक्सर रोहित मैदान पर बाकी प्लेयर्स के साथ हंसी-मजाक करते हुए नजर आते हैं. तो कभी-कभी वो प्लेयर्स को सुनाते हुए भी देखे जाते हैं. खासकर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) अक्सर कप्तान के निशाने पर आ जाते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल (IND vs NZ) मैच के दौरान भी रोहित एक बार कुलदीप पर गुस्सा हो गए थे. अब इंडियन टीम कैप्टन ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
रोहित ने माना कि कई बार वो खुद भी मैदान पर थोड़ा "बहक" जाते हैं. जियो हॉटस्टार से बात करते हुए रोहित ने कहा,
'कभी-कभी थोड़ा...' कुलदीप पर अक्सर क्यों गुस्सा जाते हैं रोहित? खुद ही सब बता दिया
Kuldeep Yadav कई बार कप्तान के निशाने पर आ जाते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच के दौरान भी रोहित एक बार कुलदीप पर गुस्सा हो गए थे. अब इंडियन टीम कैप्टन ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

हमारी टीम तगड़ी है, और ऐसे कमिटेड प्लेयर्स के साथ खेलना मजेदार रहता है. हर किसी को अपनी भूमिका और जिम्मेदारी अच्छे से पता है. कभी-कभी मैं खुद भी थोड़ा बहक जाता हूं, लेकिन ये सब खेल भावना का ही हिस्सा है.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? ICC को बता दी मन की बात
रोहित ने आगे कहा,
कुलदीप की लगी थी क्लासमैदान पर जो बातें होती हैं, उनका मकसद किसी को चोट पहुंचाना या खुद को बड़ा दिखाना नहीं होता. ये सिर्फ खेल के प्रति हमारे जुनून को लेकर है. अंत में हमारा लक्ष्य सिर्फ जीतना होता है, और इसे पाने के लिए हम हर संभव कोशिश करने के लिए तैयार रहते हैं.
दरअसल, कुलदीप यादव ने 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में शानदार गेंदबाजी की थी. कुलदीप ने इस मुकाबले में 10 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट हासिल किया था. कुलदीप ने इस मुकाबले में रचिन रविंद्र और केन विलियमसन का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया था. हालांकि इस मैच के दौरान उन्होंने ब्रेसवेल को रन आउट करने का मौका गंवा दिया था. जडेजा के थ्रो को कुलदीप ने कलेक्ट नहीं किया था. जिसके बाद विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के साथ-साथ रोहित शर्मा भी उनपर गुस्सा नजर आए थे.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मार्च को हुए सेमीफाइनल मैच में भी रोहित और कोहली ने कुलदीप यादव को खूब सुनाया था. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पारी के 32वें ओवर की आख़िरी बॉल को स्टीव स्मिथ ने सिंगल लिया. गेंद विराट कोहली के पास गई और उन्होंने एक तेज थ्रो किया. जिसे बॉलिंग एंड पर खड़े कुलदीप ने कलेक्ट करने के बजाय आसानी से जाने दिया. हालांकि इस दौरान कवर पर मौजूद कप्तान रोहित शर्मा ने बॉल को कलेक्ट कर लिया. जिसके बाद विराट और रोहित एक साथ कुलदीप पर गुस्सा हो गए थे.
वीडियो: रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? ICC को सब बता गए