रियान पराग. IPL में राजस्थान रॉयल्स और डॉमेस्टिक क्रिकेट में असम के लिए खेलने वाले ऑल-राउंडर. इंडिया के क्रिकेटिंग फेस्टिवल यानि IPL के दौरान रियान ट्विटर पर खूब ट्रेंड होते हैं. इसके अलावा कई दफ़ा डॉमेस्टिक टूर्नामेंट के दौरान भी वो ट्रेंडिंग लिस्ट में बने रहते हैं.
रियान पराग IPL में नहीं चलते लेकिन ये आंकडे सोचने पर मजबूर कर देंगे!
3डी हैं रियान.
.webp?width=360)
विजय हजारे ट्रॉफी में रियान ने अपनी टीम को सेमी-फाइनल में पहुंचा दिया है. क्वॉर्टर-फाइनल मुकाबले में रियान ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ़ 174 रन की पारी खेली. इस पारी के बाद रियान पराग की खूब तारीफ हो रही है. इसकी वजह है उन्होंने जिस इंटेंट के साथ टीम को जीत की दहलीज़ पर पहुंचाया.
जनता.. रियान की इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार बैटिंग की दिवानी हो गई है. और अपने फेवरेट क्रिकेटर को चलता देख आलोचकों के मुंह भी बंद कर रही है. लेकिन क्या रियान की इस टूर्नामेंट की पारियां उनके दूसरे टूर्नामेंट की परफॉर्मेंस को जस्टिफाई कर सकती हैं?
इस ऑर्टिकल में हम इसी बात पर चर्चा करेंगे.
मौजूदा समय में रियान विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं. और इस टूर्नामेंट की आठ पारियों में उन्होंने तीन शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी खेली है. गेंदबाज़ी करते हुए भी उन्होंने नौ विकेट चटकाए हैं. है ना बढ़िया परफॉर्मेंस? लेकिन अगर आप सिर्फ इतने से सरप्राइज़ हो रहे हैं तो रुक जाइये.
क्योंकि रियान ने ऐसा कमाल पहली बार नहीं किया है. डॉमेस्टिक क्रिकेट में उन्होंने अपनी टीम के लिए लगातार रन्स बनाए हैं. और इसके आंकड़े भी हम आपको बताते चलते हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 29 पारियों में रियान ने 33.55 की एवरेज से 973 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रियान अपनी उम्र के हिसाब से एक अच्छे खिलाड़ी नज़र आते हैं. अब आपको लिमिटेड ओवर क्रिकेट के आंकड़े बताते हैं. लिस्ट ए यानि 50 ओवर वाले क्रिकेट की बात करें तो रियान ने 39.18 की एवरेज और 96.63 की स्ट्राइक रेट से 35 इनिंग्स में 1293 रन बनाए हैं. इसमें तीन शतक और सात अर्धशतक आए हैं.
वहीं T20 क्रिकेट में रियान ने 25.98 की एवरेज और 133.24 की स्ट्राइक रेट से 69 पारियों में 1455 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने 11 अर्धशतक भी जड़े हैं.
लिस्ट ए यानि 50 ओवर क्रिकेट के उनके आंकड़े अच्छे हैं. खासकर ये देखते हुए कि वो मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आते हैं. वहीं अगर बात T20 की करें तो उसमें थोड़ी ज्यादा उम्मीद की जा सकती है, हालांकि रियान के आंकड़े यहां भी उतने खराब नहीं हैं. जितने लोगों को लगते हैं. क्योंकि वो यहां भी मिडल ऑर्डर में उस पोज़ीशन में बल्लेबाजी करने आते हैं. जहां बल्लेबाज़ को पास औसत से ज़्यादा स्ट्राइक रेट दिखाने का मौैका होता है. ऐसे में T20 क्रिकेट में अगर कोई बल्लेबाज़ हर मैच में अच्छे स्ट्राइक रेट से 25-30 रन भी बनाकर दे रहा है, तो वो अपना काम कर रहा है.
इतना ही नहीं, महज़ 21 साल के रियान आपको एक ऑल-राउंड ऑप्शन भी दे रहे हैं. फर्स्ट क्लास की 25 इनिंग्स में उन्होंने 3.88 की इकॉनमी से 22 विकेट निकाले हैं. लिस्ट ए की 32 इनिंग्स में कुल 4.93 की इकॉनमी से रन देते हुए 35 विकेट झटके हैं.
और साथ ही T20 मैच की 51 पारियों में कुल 7.20 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 30 विकेट अपने नाम किए हैं. ऐसे आंकड़े देखकर रियान एक फुल पैकेज नज़र आते है. जो खेलते-खेलते और एक्सपीरियंस हासिल करेंगे और भविष्य में एक बेहतरीन ऑल-राउंडर की श्रेणी में शामिल हो सकते हैं.
हालांकि इन बढ़िया आंकड़ों के बाद भी जनता उनको ट्रोल करती है. और इसके पीछे का कारण आप सभी जानते हैं. उनकी IPL की परफॉर्मेंस. IPL में रियान अभी तक कमाल नहीं दिखा पाए हैं, जिसकी वजह से विरोेधी टीम के ही नहीं बल्कि खुद राजस्थान के फ़ैन्स भी उनसे खासा नाराज़ रहते हैं. हालांकि रियान के डॉमेस्टिक के आंकड़ों की वजह से ही Rajasthan Royals ने इस खिलाड़ी पर आंख बंद करके भरोेसा बना रखा है.
चार सीज़न में रियान के बल्ले से कुल दो पचासों के बावजूद टीम लगातार उन्हें बैक करती है. उनको मैच फिनिश करने के मौके देती है. और तो और लगातार प्लेइंग इलेवन में बनाए रखती है. रियान.. एक पक्के 3डी प्लेयर हैं. जिन्हें अगर राजस्थान रिलीज़ करती तो IPL में अपनी टीम में लाने के लिए सारी टीम्स दौड़ सकती थीं.
रियान युवा हैं, इसलिए उनके डॉमेस्टिक के प्रदर्शन के आधार पर अभी उन्हें कुछ और मौके दिए जा सकते हैं. लेकिन वो मौके कितने होने चाहिए ये आपसे और हमसे बेहतर उनकी टीम जानती है. हम तो यही चाहेंगे कि भारत के युवा क्रिकेटर होने के नाते रियान का ये सीज़न अच्छा गुज़रे.
रुतुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में 7 छक्के मार कैसे सारे रिकॉर्ड तहस-नहस कर दिए!