The Lallantop

'कोच ऋषभ पंत' ने अंग्रेजों को दी कमाल की टिप्स, अब ऐशेज़ जीतकर ही लौटेंगे!

Rishabh Pant. वापसी के लिए तैयार हैं. लेकिन इससे पहले वह एक पॉडकास्ट में दिखे. पंत ने इसमें माइकल वॉन और एडम गिलक्रिस्ट से बात की. इस बातचीत के दौरान पंत ने बताया कि इंग्लैंड वाले ऑस्ट्रेलिया में कैसी बैटिंग करें.

post-main-image
ऋषभ पंत ने बताया ऑस्ट्रेलिया में कैसे खेलें (फ़ाइल फ़ोटो)

ऋषभ पंत ने वापसी कर ली है. जी हां, ग्राउंड पर उतरने से पहले ही उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गजों की मौज ले ली. दरअसल पंत को माइकल वॉन और एडम गिलक्रिस्ट ने अपने पॉडकास्ट पर बुलाया था. और यहां पर ऋषभ ने ना सिर्फ़ वॉन को ट्रोल किया, बल्कि ऐशेज़ खेलने ऑस्ट्रेलिया जा रही इंग्लैंड की टीम को टिप्स भी दी. इस पॉडकास्ट में पंत से पूछा गया कि वह गिलक्रिस्ट को बैटिंग के वक्त क्या बोलकर डिस्टर्ब करते. जवाब में पंत बोले,

'वह अपने ही ज़ोन में रहते हैं, आप ऐसे लोगों को डिस्टर्ब नहीं कर सकते. इनको मैं बहुत कुछ नहीं कह सकता.'

इसके बाद वॉन ने पंत से पूछा कि क्या वह अगले साल ऐशेज़ खेलने ऑस्ट्रेलिया जा रही इंग्लैंड टीम को कोई सलाह दे सकते हैं? जवाब में पंत बोले,

'उन्हें पहले से पता है कि उन्हें क्या करना है. एक बल्लेबाज के रूप में, मैं एक साधारण बात कहूंगा, गेंद को पंच करने की जगह कट करने की कोशिश करो. इंग्लैंड वालों से मैं यही कहूंगा. क्योंकि अगर आप गेंद को पंच करेंगे तो कैच होने या आउट होने के चांसेज बहुत होंगे.

ऑस्ट्रेलिया कट और पुल के लिए बेस्ट जगह है. फ़ुल लेंथ की गेंद आपको ज्यादा डिस्टर्ब नहीं करेगी. ज्यादातर यह बैक ऑफ़ दे लेंथ होगी. ये लोग फ़ुल गेंदें ऑफ़ स्टंप के थोड़ा बाहर फेंकते हैं. इंग्लैंड में आप गेंद को थोड़ा बेहतर तरीक़े से पंच कर सकते हैं.'

यह भी पढ़ें: कुछ पैसों के चक्कर में मेरे हाथ... सिराज ने सुनाई स्ट्रगल वाले दिनों की दर्द भरी कहानी!

इस सलाह के बाद वॉन ने कहा कि पंत को जल्दी ही इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ में शामिल किया जा सकता है. इस पर पंत बोले,

'फिर प्लेयर्स कहेंगे- ये बच्चा हमें सिखाएगा कि कैसे खेलें. भाई मुझे ऐसे हाल में मत डालो.'

पंत ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया में बीस विकेट लेने का सीक्रेट भी बताया. वह बोले,

'आपको ऑस्ट्रेलिया के हालात में थोड़ी ज्यादा पेस चाहिए होती है. 130kmph वाली गेंदें ऑस्ट्रेलिया के हालात में बल्लेबाजों के लिए बेस्ट होती हैं. अगर आपके पास 140kmph से ज्यादा की पेस वाला बोलर है, तो इससे बहुत अंतर आता है.'

पंत ने इस बातचीत में स्लेजिंग पर भी कॉमेंट किया. उन्होंने कहा कि प्लेयर्स के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह खुद को फ़ील्ड पर एक्सप्रेस करें. पंत ने ये भी कहा कि विपक्षी प्लेयर्स के साथ मैदान पर हंसी-मजाक करना नेचुरल होता है. पंत ने इस चर्चा में इंग्लैंड के टेस्ट खेलने के तरीके, यानी बैज़बॉल की इंडिया में हुई बुरी गत पर भी बात की. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम विपक्षियों के बारे में सोचने की जगह अपनी मजबूती पर फ़ोकस करती है.
 

वीडियो: बैठकी: क्रिकेट कमेंटेटर सुशील दोशी ने MS धोनी के सिक्स, इंडिया-पाकिस्तान मैचों के ये नए राज खोले!