ऋषभ पंत लौट रहे हैं. एक्सिडेंट के चलते क्रिकेट से दूर चल रहे पंत IPL2023 में दिल्ली के पहले होम गेम के दौरान स्टैंड्स में दिखेंगे. पंत टीम के रेगुलर कप्तान और विकेटकीपर भी हैं. बीते साल दिसंबर के महीने में हुए एक एक्सिडेंट के चलते पंत अभी कुछ और महीनों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे.
विपक्षी टीम्स सावधान, लौट रहा है दिल्ली का असली कप्तान!
दिल्लीवालों से मिलने आ रहे हैं ऋषभ पंत.

ANI के मुताबिक दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट असोसिएशन (DDCA) ने सोमवार, 3 अप्रैल को उनसे बातचीत में इस बात की पुष्टि की है. बता दें कि दिल्ली की टीम मंगलवार, 4 अप्रैल को इस सीजन का अपना पहला होम मैच खेलेगी.यह मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ़ होगा. दिल्ली ने IPL2023 का अपना कैम्पेन हार के साथ शुरू किया था. उन्हें लखनऊ ने 50 रन से हराया था. जबकि गुजरात की टीम ने चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हराया था.
पंत पर बात करते हुए DDCA के जॉइंट सेक्रेटरी राजन मनचंदा ने ANI से कहा,
'कल हमारे दर्शकों के लिए एक खुशख़बरी है. अपनी चोट के बावजूद ऋषभ पंत अपनी टीम को सपोर्ट करने आ रहे हैं. वह दिल्ली के सितारे हैं. मुझे उम्मीद है कि दर्शक तालियों के साथ उनका स्वागत करेंगे, कि वह ऐसी चोट के बावजूद अपने साथियों का समर्थन करने आ रहे हैं.'
इससे पहले 30 मार्च को DDCA डायरेक्टर श्याम शर्मा ने कहा था कि असोसिएशन पंत को होस्ट करने के लिए तैयार है. और होम मैचेज के दौरान वह पंत के लिए एक स्पेशल रैंप तैयार करेंगे. शर्मा ने ANI से कहा था,
'अगर उन्हें ठीक लगता है, और दिल्ली कैपिटल्स अलाउ करती है तो हम ग्राउंड पर ऋषभ पंत को होस्ट करने के लिए तैयार हैं. हम उनका पूरा ख्याल रखेंगे. उन्हें घर से लाकर दोबारा घर पहुंचा दिया जाएगा. हम डगआउट तक उनके एक्सेस के लिए एक स्पेशल रैंप भी बनाएंगे.'
इससे पहले दिल्ली के कोच रिकी पॉन्टिंग भी ऋषभ पंत को डगआउट में देखने की इच्छा जता चुके थे. बता दें कि पंत की अनुपस्थिति में दिल्ली ने डेविड वॉर्नर को अपना कप्तान चुना है. जबकि अक्षर पटेल को वाइस-कैप्टेंसी दी गई है.