ऋषभ पंत (Rishabh Pant). इंडियन टीम के विकेटकीपर बैटर. पंत को लेकर ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुन फैन्स खुश हो जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ पंत IPL 2024 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) के एक अधिकारी के मुताबिक, पंत ना सिर्फ मैदान पर वापसी कर सकते हैं, बल्कि टीम की कप्तानी करते हुए भी नजर आ सकते हैं.
Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स को उम्मीद है कि पंत फरवरी 2024 तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे. फ्रेंचाइज का मानना है कि NCA की तरफ से पंत को फरवरी में खेलने की मंजूरी दी जा सकती है. हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं है कि पंत एक विकेटकीपर के तौर पर वापसी करेंगे या वो सिर्फ बैटिंग करते हुए नजर आएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, अगर पंत विकेटकीपिंग नहीं भी कर पाते हैं, तब भी वो कप्तान और एक बैटर के तौर पर मैदान पर दिखेंगे. फ्रेंचाइज की तरफ से संकेत दिया गया है कि BCCI से मंजूरी मिलने पर ही ऋषभ पंत विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे.
ऋषभ पंत से जुड़ी गुड न्यूज आ गई, जानकर फैन्स का दिन बन जाएगा!
Delhi capitals के एक अधिकारी के मुताबिक, पंत IPL 2024 के दौरान ना सिर्फ मैदान पर वापसी कर सकते हैं, बल्कि टीम की कप्तानी करते हुए भी नजर आ सकते हैं.
दरअसल IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स को अपने कप्तान ऋषभ पंत की कमी खूब खली थी. टीम वॉर्नर की कप्तानी में 14 में से केवल 5 मैच ही जीत पाई थी. जबकि 9 मुकाबलों में हार के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर रही थी. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की टीम हर हाल में पंत के पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर वापसी की उम्मीद कर रही होगी.
बताते चलें कि 30 दिसंबर, 2022 को दिल्ली से उत्तराखंड जाते वक्त पंत का एक भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था. उस वक्त वो गाड़ी में अकेले थे और खुद ड्राइव कर रहे थे. इस भीषण एक्सीडेंट में पंत के दाएं घुटने की तीनों लिगामेंट टूट गए थे. जबकि उनकी पीठ में भी काफी चोटें आई थीं. सफल सर्जरी के बाद से पंत बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में विशेषज्ञों की निगरानी में उबर रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही वो फिट होकर मैदान पर अपना जलवा बिखेरते हुए दिखेंगे.
वीडियो: रोहित शर्मा की कप्तानी T20 WC पर जय शाह की बात सुनी?