The Lallantop

ऋषभ और RCB पर ऐसा दावा, पंत ने सामने से आकर हौंक दिया!

ऋषभ पंत दिल्ली छोड़ विराट कोहली की टीम जॉइन करना चाहते हैं. ऐसा दावा जोर से किया जा रहा था. लेकिन अब शायद ही ऐसा हो. क्योंकि पंत ने खुद ही सामने से आकर ऐसे दावों की बखिया उधेड़ दी है.

post-main-image
ऋषभ पंत ने नकारी बैंगलोर जाने की बात (PTI File)

ऋषभ पंत RCB जाना चाहते थे. उनके मैनेजर ने RCB से संपर्क किया था. लेकिन मैनेजमेंट ने पंत को अपने साथ जोड़ने से मना कर दिया. ये हिस्सा है एक सोशल मीडिया पोस्ट का. जिसमें ऋषभ पंत को लेकर तमाम दावे किए गए थे. लेकिन ख़बर ये नहीं है. ख़बर है कि पंत ने ऐसे दावों वाली पोस्ट का फ़ैक्ट चेक कर दिया. वो भी हाथ के हाथ. क्या थी पूरी पोस्ट और क्या है फ़ैक्टचेक. चलिए देख लेते हैं.

26 सितंबर, गुरुवार की बात है. X पर ऋषभ पंत की RCB जर्सी वाली तस्वीर के साथ एक पोस्ट की गई. इसमें लिखा गया,

'ऋषभ पंत ने RCB से संपर्क किया. पंत ने इस हफ़्ते अपने मैनेजर के जरिए RCB से संपर्क किया. क्योंकि उन्हें वहां कप्तानी में एक वैकेंसी दिख रही थी. लेकिन RCB मैनेजमेंट ने पंत को मना कर दिया. इंडियन टीम और DC में पंत की राजनीति के चलते  विराट नहीं चाहते कि वह RCB में आएं.'

यह भी पढ़ें: Dhoni ने CSK को अजब मुसीबत में डाल रखा है!

सोर्सेज़ के हवाले से लिखी गई इस ख़बर के नीचे अगली पोस्ट में लिखा था,

'CSK और RCB दो ऐसी फ़्रैंचाइज़ हैं जो कप्तानी के फैसले अपने सुपरस्टार्स MSD और विराट की राय लिए बिना नहीं लेतीं. सोर्सेज़ का कहना है कि RCB को निश्चित तौर पर एक कप्तान और विकेट-कीपर की जरूरत है. और वह एक भारतीय ऑप्शन ही तलाश रहे हैं. लेकिन इसके लिए उनकी पसंद केएल राहुल हैं.'

ये पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई. और कुछ घंटों बाद पंत ने स्वयं आकर इसका फ़ैक्टचेक भी कर दिया. उन्होंने लिखा,

'फ़ेक न्यूज़. आप लोग सोशल मीडिया पर इतनी फ़ेक न्यूज़ क्यों फैलाते हैं. थोड़े सेंसिबल बनिए. बिना किसी कारण के कुटिल माहौल ना बनाइए. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है और ना ही आखिरी बार होगा लेकिन मुझे ये कहना ही था. प्लीज़ हमेशा ही अपने तथाकथित सोर्सेज़ को चेक किया करिए. हर दिन और खराब होता जा रहा है. बाक़ी आप लोगों पर है. यह सिर्फ़ तुम्हारे लिए नहीं था ये बहुत सारे लोगों के लिए था जो ग़लत जानकारी फैला रहे हैं. ध्यान रखिए.'

बता दें कि पंत अभी दिल्ली कैपिटल्स के साथ हैं. और रिपोर्ट्स का दावा है कि उन्होंने इसी फ़्रैंचाइज़ के साथ रहने का फैसला किया है. उन्होंने फ़्रैंचाइज़ के साथ अपने रिटेंशन पर सहमति बना ली है. और रिटेंशन के नियम स्पष्ट होते ही इसकी जानकारी पब्लिक डोमेन में भी आ सकती है. दिल्ली वाले पंत के साथ अक्षर पटेल, कुलदीप यादव को भी रिटेन करना चाहते हैं. इनके साथ विदेशी प्लेयर्स के रूप में जेक फ़्रेज़र मैक्गर्क और ट्रिस्टन स्टब्स के रिटेन होने की संभावना है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI ने रिटेंशन नियमों पर राय पक्की कर ली है. इस बार राइट टू मैच कार्ड नहीं होगा. और फ़्रैंचाइज़ अधिकतम पांच प्लेयर्स को रिटेन कर पाएंगी. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि इसमें कितने विदेशी प्लेयर्स होंगे.

वीडियो: ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल ICC टेस्ट रैंकिंग में इतने आगे आ गए!