ऋषभ पंत. लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के नए कप्तान. IPL 2025 में 27 करोड़ रुपये देकर LSG ने पंत को अपनी टीम में शामिल किया था. और उन्हें कप्तान भी बनाया. टीम मैनेजमेंट के साथ-साथ फैन्स को भी उम्मीद थी कि पंत पहले ही मैच से कुछ कमाल करेंगे. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच में सभी को निराशा हाथ लगी. पंत IPL 2025 के पहले मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए (Rishabh Pant scores duck vs Delhi Capitals).
LSG ने 27 करोड़ रुपये लगाए, पहले मैच में ऋषभ पंत प्रेशर में ढह गए!
दिल्ली कैपिट्ल्स के खिलाफ पहली बार खेल रहे Rishabh Pant के लिए IPL 2025 की शुरुआत सही नहीं रही. पहले मैच में वो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.

लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच हुए मैच में पंत नंबर चार पर बैटिंग करने आए. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि पंत ओपनिंग करने भी आ सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. LSG के कप्तान पंत शानदार बैटिंग करने वाले ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श के आउट होने के बाद क्रीज पर आए. इस वक्त उनकी टीम का स्कोर 2 विकेट पर 133 रन था. टीम 10 के ज्यादा के रन रेट से स्कोर कर रही थी. सभी को उम्मीद थी कि पंत इसे बरकरार रखेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
पंत ने आते ही मुकेश कुमार के ओवर की दो गेंद डॉट खेलीं. 13वें ओवर में निकोलस पूरन ने स्टब्स को 4 छक्के और एक चौका जड़ा. इस ओवर में उन्होेंने 28 रन बटोरे. 14वां ओवर कराने आए स्पिनर कुलदीप यादव. उनकी पहली तीन गेंद पंत ने डॉट की. चौथी बॉल पर पंत लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का लगाने के चक्कर में कैच आउट हो गए. बाउंड्री पर खड़े फाफ डु प्लेसिस ने उनका कैच लिया. पंत ने 6 गेंद खेली, और एक भी रन नहीं बना पाए.
दिल्ली कैपिट्ल्स के खिलाफ पहली बार खेल रहे पंत के लिए IPL 2025 की शुरुआत सही नहीं रही. IPL में कुलदीप की बॉल पर पंत तीसरी बार आउट हुए हैं. उन्होंने कुलदीप के खिलाफ पांच मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 23 रन ही बना पाए हैं.
पंत का विकेट गिरने के बाद पूरन भी 15वें ओवर में आउट हो गए. उन्हें मिशेल स्टार्क ने बोल्ड कर दिया. पूरन ने 30 गेंदों में 75 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इससे पहले LSG के लिए ओपन करने आए मिशेल मार्श ने 36 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली. उन्होेंने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए. वहीं पूरन ने अपनी पारी में 6 चौके और 7 छक्के मारे. लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 209 रन बनाए.
दिल्ली की टीम के लिए स्पिनर कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं स्टार्क ने 4 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. मुकेश कुमार और विप्राज निगम ने एक-एक विकेट लिया.
वीडियो: IPL 2025 Auction: ऋषभ पंत ने तोड़ डाला IPL का बड़ा रिकॉर्ड