The Lallantop

किस बात से गुस्सा होकर ऋषभ पंत ने एक ही ओवर में 22 रन कूट दिए?

बॉल आती गई, पंत पीटते गए.

post-main-image
Rishabh Pant ने पहले Test के लिए दावा ठोक दिया है (फाइल फोटो)
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट शुरू होने में कुछ घंटे बाकी हैं. T20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया टेस्ट के लिए तैयार है. लिमिटेड ओवर्स टीम में तो KL राहुल ही विकेटकीपर थे, लेकिन टेस्ट सीरीज के लिए टीम दो स्पेशलिस्ट विकेटकीपर्स के साथ गई है. ऋद्धिमान साहा और ऋषभ पंत. रिपोर्ट्स की मानें तो टीम पहले टेस्ट में साहा को तवज्जो देगी. लेकिन प्रैक्टिस मैच में धमाकेदार सेंचुरी मारने वाले पंत को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता. ख़ैर ये बात तो 17 दिसंबर को पता ही चल जाएगी कि पहले टेस्ट में कौन खेलेगा. लेकिन इससे पहले ऋषभ पंत ने प्रैक्टिस मैच का एक क़िस्सा साझा किया है. पंत ने बताया कि उन्होंने किस घटना से गुस्सा होकर सिर्फ 73 गेंदों में सेंचुरी ठोक दी.

# जब गुस्साए पंत

BCCI की ऑफिशल वेबसाइट से बात करते हुए पंत ने कहा कि उन्हें नहीं लगा था कि वह दूसरे दिन सेंचुरी पूरी कर लेंगे. लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद उन्होंने आखिरी ओवर में 22 रन पीटकर सेंचुरी पूरी कर ली. पंत ने कहा,
'जब मैं बैटिंग के लिए गया तो काफी ओवर्स बाकी थे, इसलिए हनुमा विहारी और मैं एक अच्छी पार्टनरशिप करना चाहते थे. हम जितना हो सके उतनी देर तक बैटिंग करना चाहते थे. मैं बस खुद को ज्यादा से ज्यादा वक्त देना चाहता था और धीरे-धीरे मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ा. जब मैं सेंचुरी की ओर बढ़ा, मुझे लगा कि मुझे कुछ 20 रन और चाहिए. इसपर मेरा पहला रिएक्शन यही था कि मैं इसे आज नहीं पूरा कर पाऊंगा. लेकिन जब पहली बॉल मेरे पेट पर लगी, मुझे गुस्सा आ गया. उसी वक्त मैंने खुद से कहा- अब मुझे कुछ शॉट्स ट्राई करने चाहिए. विहारी आया और मुझसे बोला. सेंचुरी पूरी हो सकती है, तुम्हें इसकी कोशिश करनी चाहिए. या फि कल बैटिंग करो और आराम से इसे पूरा करो. मैंने कहा- मैं कोशिश करूंगा. अगर मैंने कर लिया तो बढ़िया. फिर उसी फ्लो में बोलर, बोलिंग करता गया और मैं पीटता गया.'
पंत बीते कुछ महीनों से लगातार स्ट्रगल कर रहे हैं. इसी के चलते वह टीम इंडिया में अपनी जगह भी पक्की नहीं कर पा रहे. उनका मानना है कि इस सेंचुरी ने उनके लिए टॉनिक जैसा काम किया है.