इंडियन क्रिकेटर्स फिट हो रहे हैं. जी हां, लगातार चोट से परेशान टीम इंडिया के लिए खुशख़बरी आई है. स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत वापसी के बेहद क़रीब हैं. BCCI ने एक बयान जारी कर बताया कि पंत ने अपने रिहैबिलिटेशन में अच्छी प्रोग्रेस की है.
ऋषभ पंत के साथ बुमराह भी लौट रहे, जय शाह ने दिया प्लेयर्स पर बड़ा अपडेट
टीम इंडिया के लिए खुशख़बरी.

बीते बरस दिसंबर में हुए एक एक्सिडेंट के बाद से ही ऋषभ खेल से दूर हैं. इस चोट के बाद उन्हें कई सर्जरीज़ से गुजरना पड़ा था. BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने इस बारे में एक बयान जारी कर कहा,
'पंत अभी उनके लिए बनाया गया एक फ़िटनेस प्रोग्राम फॉलो कर रहे हैं. जिसमें मजबूती, लचीलापन और रनिंग शामिल है.'
पंत के साथ BCCI ने नेशनल क्रिकेट अकैडमी बेंगलुरु में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे चार अन्य प्लेयर्स पर भी अपडेट दिया. इन प्लेयर्स में जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं.
अपडेट के मुताबिक राहुल और श्रेयस ने नेट्स में बैटिंग शुरू कर दी है. साथ ही वह अभी मजबूती और फिटनेस ड्रिल्स से भी गुजर रहे हैं. बयान के मुताबिक,
'BCCI मेडिकल टीम इनकी प्रोग्रेस से संतुष्ट है और आने वाले दिनों में स्किल्स के साथ स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग ट्रेनिंग को और कड़ा किया जाएगा.'
बुमराह और कृष्णा के बारे में बयान में कहा गया,
'दोनों फास्ट बोलर्स अपने रीहैब के फाइनल स्टेज़्स में हैं और पूरी क्षमता के साथ नेट्स पर बोलिंग कर रहे हैं. अब दोनों लोग NCA द्वारा आयोजित किए जाने वाले कुछ प्रैक्टिस गेम्स खेलेंगे. BCCI मेडिकल टीम उनकी प्रोग्रेस से खुश है और प्रैक्टिस गेम्स में उन्हें देखने के बाद अंतिम निर्णय लेगी.'
बता दें कि टीम इंडिया लंबे वक्त से अपने इन प्लेयर्स के बिना खेल रही है. राहुल के ना रहने पर टीम ने कई ओपनर्स को आजमाया. जबकि श्रेयस की चोट के चलते टीम वनडे में सूर्यकुमार यादव को लगातार मौके दे रही है. हालांकि वह इन मौकों का फायदा नहीं उठा पाए हैं.
बात बाक़ी प्लेयर्स की करें तो ऋषभ पंत उन प्लेयर्स में हैं, जिनका रिप्लेसमेंट शायद ही टीम इंडिया के पास हो. बचे बुमराह जब भी वापसी करेंगे, टीम इंडिया की बोलिंग को लीड करेंगे ही. ऐसे में इन प्लेयर्स की फ़िटनेस पर आई ये अपडेट निश्चित तौर पर खुशी की बात है.
वीडियो: जैक क्रॉली की पारी ने एशेज 2023 में कमाल ही कर दिया!