The Lallantop

रिंकू से पहले तीन खिलाड़ी एक ओवर में जड़ चुके हैं पांच छक्के, दो का नाम गेस नहीं कर पाएंगे!

पांच छक्के खाकर एक बॉलर का तो करियर ही खत्म हो गया था!

post-main-image
सिलसिले की शुरुआत क्रिस गेल ने की थी. (फोटो: PTI)

रिंकू सिंह (Rinku Singh). रविवार, 9 अप्रैल के बाद से ये नाम हर तरफ छाया हुआ है. खासकर सोशल मीडिया पर हर कोई रिंकू सिंह की तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है. अब तारीफ हो भी क्यों ना. एक ओवर में पांच छक्के हर दिन थोड़े ही ना लगते हैं. इसमें भी लगातार पांच छक्के मारकर मैच जिताने का कारनामा तो पहली बार हुआ है.

हालांकि, रिंकू सिंह के अलावा कुछ और क्रिकेटर्स हैं जो IPL मैच के एक ओवर में पांच छक्के लगा चुके हैं. इस लिस्ट में यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल और स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का नाम भी शामिल है. आइए जानते हैं इनके अलावा और कौन से क्रिकेटर हैं, जो ये कारनामा कर चुके हैं.

क्रिस गेल vs राहुल शर्मा 

इस सिलसिले की शुरुआत किसी और ने नहीं, बल्कि यूनिवर्सल बॉस ने 17 अप्रैल 2012 को की थी. इस दौरान गेल के निशाने पर आए थे पुणे वॉरियर्स के लेग स्पिनर राहुल शर्मा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए गेल ने राहुल शर्मा के एक ही ओवर में 5 छक्के जड़ दिए थे. उन्होंने मैच में 48 गेंद पर 81 रन की पारी खेली थी. जिसकी बदौलत बैंगलोर ने मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की थी.

राहुल तेवतिया vs शेल्डन कॉट्रेल 

वहीं इसके बाद ये कारनामा किया राजस्थान की तरफ से खेलते हुए ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने. 27 सितंबर 2020 को किंग्स इलेवन पंजाब खिलाफ मैच में तेवतिया ने 31 गेंद पर 53 रन की पारी खेली. इस दौरान राजस्थान की पारी के 18वें ओवर में उन्होंने शेल्डन कॉट्रेल की पांच गेंद पर लगातार पांच छक्के लगाए. जिसकी बदौलत राजस्थान ने आखिरी 15 गेंद में 51 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.

रविंद्र जडेजा vs हर्षल पटेल

इस लिस्ट में अगला नाम है चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का. 25 अप्रैल 2021 को RCB के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जडेजा ने 28 गेंद पर 62 रन की नाबाद पारी खेली. इस दौरान चेन्नई की पारी के आखिरी ओवर में जडेजा ने हर्षल पटेल को पांच छक्के मारे. साथ ही जडेजा ने इस मैच में 5 विकेट भी लिए. जिसकी बदौलत चेन्नई ने मैच में 69 रन की शानदार जीत हासिल की.

वीडियो: Dhoni ने पहले CSK को जिताया और फिर...