The Lallantop

सबको कोहली-कमिंस की राइवलरी का इंतजार था, इधर गंभीर- पॉन्टिंग के बीच तगड़ी छिड़ गई!

Border Gavaskar Trophy से पहले Gautam Gambhir और Ricky Ponting के बीच ठन गई है. गंभीर की तरफ से तीखा हमला किए जाने के बाद अब पॉन्टिंग की तरफ से भी पलटवार किया गया है.

post-main-image
रिकी पॉन्टिंग ने गंभीर के बयान पर पलटवार किया (फोटो: PTI/X)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy). भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia). विराट कोहली और पैट कमिंस (Virat Kohli vs Pat Cummins) की राइवलरी. फैन्स को इन सबका बेसब्री से इंतजार है. लेकिन इस सीरीज से ठीक पहले एक राइवलरी शुरू हो गई है. इंडियन टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और दिग्गज ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर रिकी पॉन्टिंग (Gautam Gambhir vs Ricky Ponting) के बीच. गंभीर की तरफ से तीखा हमला किए जाने के बाद अब पॉन्टिंग की तरफ से भी पलटवार किया गया है.

दरअसल रिकी पॉन्टिंग ने कुछ समय पहले विराट के फॉर्म को लेकर बात की थी. इस पर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले गौतम गंभीर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल पूछा गया. जिसके जवाब में उन्होंने रिकी पॉन्टिंग पर निशाना साधा. गंभीर ने कहा था कि पॉन्टिंग को भारत नहीं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बारे में सोचना चाहिए.

ये भी पढ़ें: रिकी पॉन्टिंग पर जमकर बरसे गौतम गंभीर, रोहित के पहले टेस्ट में खेलने को लेकर दिया बड़ा बयान

गंभीर के इसी बयान पर अब पॉन्टिंग की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने चैनल 7 से बात करते हुए कहा,

“मुझे गंभीर की इस तरह की प्रतिक्रिया से थोड़ी हैरानी तो हुई. लेकिन मैं गौतम गंभीर को जानता हूं… वह तुनकमिजाजी किस्म के हैं, इसलिए मुझे आश्चर्य नहीं हुआ कि उन्होंने ऐसा कुछ कहा.”

पॉन्टिंग ने साथ ही विराट को लेकर कहा,

“मैंने कहा था कि मैं कोहली की फॉर्म को लेकर चिंतित रहूंगा. मुझे लगता है कि अगर ये बात आप विराट कोहली से भी पूछेंगे, तो मुझे यकीन है कि विराट थोड़ा चिंतित होंगे कि वह पहले की तरह शतक नहीं बना पाए हैं. यह किसी भी तरह से उन पर कटाक्ष नहीं था. मैंने इसके बाद यह भी कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा खेल दिखाया है और वो यहां वापसी करने के लिए उत्सुक होंगे.”

क्या है पूरा मामला?

अब पूरा माजरा समझ लीजिए. दरअसल, रिकी पॉन्टिंग ने विराट कोहली की फॉर्म को लेकर चिंता जाहिर करते हुए ICC की पॉडकास्ट में कहा था कि विराट की जगह कोई और होता, तो शायद पांच साल में दो शतक मारने के बाद टॉप ऑर्डर बैटर के रूप में खेल ही नहीं पाता.पॉन्टिंग के इस बयान पर गंभीर ने पलटवार करते हुए कहा,

“पॉन्टिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना है? उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बारे में सोचना चाहिए.”

इसके बाद से सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर के बयान को लेकर काफी चर्चा हुई थी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने गंभीर पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस से दूर रखा जाना चाहिए.

वीडियो: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी पर पॉन्टिंग ने कहा, भारत को धो देगी ऑस्ट्रेलिया!