RCB ने WPL 2024 फ़ाइनल जीत लिया है. उन्होंने फ़ाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराया. इस जीत के बाद उनकी कप्तान स्मृति मांधना बहुत भावुक दिखीं. ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए वह बोलीं,
RCB चैंपियन बनी तो स्मृति मांधना ने क्या बोल जीता दिल!
Smriti Mandhana की RCB ने WPL खिताब जीत लिया है. इस जीत के बाद मांधना ने अपनी टीम की खूब तारीफ़ की साथ ही कहा कि ये जीत सिर्फ़ उनकी नहीं है. ये जीत RCB फ्रैंचाइज़ की है और इसमें सबका योगदान है.

'ये भावना अभी तक पूरी तरह से जज़्ब नहीं हो पाई है, शायद इसमें वक्त लगेगा. मेरे लिए बहुत सारे एक्सप्रेशंस के साथ आना बहुत मुश्किल है. मैं सिर्फ़ इतना कहना चाहूंगा कि मुझे अपनी टीम पर गर्व है. हमने बहुत से उतार-चढ़ाव देखे लेकिन ये लोग डटे रहे, और जिस तरह से आज हमने लाइन क्रॉस की, ये कमाल था.'
मांधना ने ये भी कहा कि उनकी टीम सही वक्त पर पीक पर आई. वह बोलीं,
'हमारा बैंगलोर लेग बहुत अच्छा था. दिल्ली में तो हम दो मैच हारे भी. और हमने इसी की बात की थी. आखिरी लीग मैच एक क्वॉर्टर-फ़ाइनल जैसा था. फिर सेमी और फिर फ़ाइनल. ऐसे टूर्नामेंट्स में आपको सही वक्त पर पीक पर आना होता है.'
यह भी पढ़ें: RCB चैंपियन बनी तो विजय माल्या ने फ़ैन्स को ये क्या याद दिला दिया!
RCB मैनेजमेंट को धन्यवाद कहते हुए मांधना ने कहा,
'पिछले साल ने हमें बहुत कुछ सिखाया था, एक प्लेयर, कप्तान और टीम के रूप में. मैनेजमेंट, जिस तरह से उन्होंने मुझे सपोर्ट किया. उन्होंने काफी कुछ सहा है और उन्हें बहुत धन्यवाद. उनके लिए ये ट्रॉफ़ी जीतना, बहुत कमाल का अनुभव है. मैं इकलौती नहीं हूं जिसने ट्रॉफ़ी जीती है. ये टीम ने जीती है.'
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए उन्होंने फ़ैन्स को भी शुक्रिया कहा. मांधना बोलीं,
'एक फ़्रैंचाइज़ के रूप में RCB के लिए ये बहुत, बहुत खास है. यह जीत निश्चित तौर पर मेरे टॉप फ़ाइव में आती है. शायद वर्ल्ड कप जीतना इससे आगे निकल जाए. सारे RCB फ़ैन्स, सबसे ज्यादा लॉयल फ़ैन बेस के लिए मेरे पास एक संदेश है, उनके सपोर्ट के बिना कुछ भी संभव नहीं होता. इ सला कप नमदे हमेशा आता है, और अब मैं बस इतना कहना चाहती हूं- इस सला कप नमदु.'
बता दें कि RCB फ़ैन्स कन्नड़ में हमेशा ही कहते थे कि इस साल कप हमारा होगा. और अब वो कह सकते हैं- इस साल कप हमारा है. और स्मृति ने आप बात खत्म करते हुए यही लाइंस कहीं. बता दें कि दिल्ली ने मैच के पहले सात ओवर्स में RCB को बुरी तरह से पीछे छोड़ा हुआ था. लेकिन सोफ़ी मॉलिन्यू ने आठवें ओवर में दिल्ली की टॉप तीन बल्लेबाजों को वापस भेज, मैच ही पलट दिया. यहीं से RCB ने वापसी की और दिल्ली को 113 रन पर ही समेट दिया.
और फिर बैटिंग के वक्त बिल्कुल भी रिस्क ना लेते हुए. आराम से मैच खत्म किया. RCB ने जीत के लिए जरूरी रन सिर्फ़ दो विकेट खोकर बना लिए. टीम की ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल को पर्पल जबकि एलिस पेरी को ऑरेंज़ कैप मिली.
वीडियो: जय शाह ने सुनील गावस्कर की बात मान ली तो रणजी प्लेयर्स की मौज हो जाएगी!