क्रिस गेल. वेस्ट इंडीज़ के दिग्गज. दुनियाभर की फ्रैंचाइज़ लीग में खेल चुके गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फ़ैन्स को IPL में बेस्ट बताया है. गेल ने यह दावा करते हुए एक क़िस्सा शेयर किया.
गेल ने तोड़ी नाक, तो लड़की ने क्या बोल चौंकाया?
RCB फ़ैन्स ही बेस्ट हैं.

गेल ने एक शो में रोबिन उथप्पा के साथ बात करते हुए कहा,
'गेंद दीवार से टकराई और एक छोटी लड़की की नाक पर आ लगी. तुरंत ही मैं हॉस्पिटल गया और उसकी नाक और खून से सने कपड़े देखे. उस वक्त उस लड़की का हाल कुछ ऐसा था- तुम दुखी क्यों हो? परेशान ना हो, और छक्के मारो. यह कमाल था. उसने तमाम दर्द के बावजूद यह कहकर मुझे बेहतर महसूस कराया.
दर्द में भी वह चाहती थी कि मैं और छक्के मारूं. यह भावुक पल था. अगले गेम में हर फैन एक प्लेकार्ड के साथ आया था. इसमें लिखा था- प्लीज़ मेरी नाक तोड़ दो. जिससे मैं उनसे मिलने हॉस्पिटल में जाऊं.'
गेल साल 2011 से 2017 तक RCB के लिए खेले थे. फ़ैन्स के बीच वह खूब लोकप्रिय थे. गेल इस टीम द्वारा अपने हॉल ऑफ फेम में डाले गए पहले क्रिकेटर हैं. RCB ने गेल के साथ एबी डी विलियर्स को भी हॉल ऑफ फेम में जगह दी है. पंजाब और कोलकाता के लिए भी खेल चुके गेल यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा,
'मेरे अनुभव में RCB के पास बेस्ट फ़ैन्स में से एक है. जब चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB, RCB का शोर उठता है. यह बेस्ट होता है. RCB के पास बेस्ट फ़ैन्स हैं.'
गेल ने इस दौरान अपनी 175 रन की पारी पर भी बात की. उन्होंने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ़ यह धमाका किया था. गेल ने कहा कि अगर डी विलियर्स विध्वंसक फॉर्म में नहीं होते तो वह अपनी डबल सेंचुरी पूरी कर लेते. गेल ने कहा,
'एबी आया और आठ गेंदों में शायद 30 रन मार गया. अगर लोगों ने चीखकर ना कहा होता- क्रिस, उसे स्ट्राइक दो. तो शायद मैं 215 बना देता.'
विराट कोहली की कप्तानी में लंबे वक्त तक खेल चुके गेल ने यह भी कहा कि अभी उन्हें रोहित शर्मा की बैटिंग बहुत पसंद है.
वीडियो: 11 ग्रैंड स्लैम जीतने वाला प्लेयर जो अस्पताल पहुंचा तो मार्केट में ड्रग्स की अफवाह उड़ गई!