IPL 2025 में RCB की कप्तानी कर रहे रजत पाटीदार (Rajat Patidar) शानदार फॉर्म में हैं. इसी बीच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. RCB के कप्तान ने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया है. IPL में सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में अब वह दूसरे नंबर पर आ गए हैं. दरअसल, पाटीदार ने PBKS के खिलाफ 15 रन बनाते ही IPL में 1000 रन पूरे कर लिए. दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ये कारनामा 31 पारियों में किया था. वहीं, पाटीदार ने सिर्फ 30 पारियों में ही यह कर दिखााया है. हालांकि, सबसे तेज 1000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड गुजरात टाइटंस (GT) के ओपनर साई सुदर्शन के नाम है. जिन्होंने केवल 25 पारियों में ये कारनामा किया था.
RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने तोड़ा महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड!
RCB के कप्तान Rajat Patidar के लिए यह सीजन अब तक यादगार जा रहा है. इसी बीच PBKS के खिलाफ उन्होंने IPL में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए.

रजत पाटीदार इसके साथ ही RCB की ओर से 1000 रन पूरा करने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. उनसे पहले विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने IPL में 1000 रन बनाए थे. रजत पाटीदार की कप्तानी को लेकर भी इस सीजन खूब चर्चा हो रही है. शुरुआती 6 मैचों में रजत पाटीदार की अगुआई में RCB ने 4 मैच जीत लिए हैं. टीम के दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी उनकी खूब तारीफ की.
PBKS के खिलाफ मैच से पहले भुवनेश्वर ने पाटीदार की कप्तानी को लेकर बताया,
वह बहुत अच्छे रहे हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि वह शांत रहते हैं. यही जरूरी है. खासकर इस फॉर्मेट में. क्योंकि आप जब मैच हारते हो. सबसे आसान होता है पैनिक कर जाना. उन्होंने यही करके दिखाया है. हम दो मैच हारे. लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता कि हम जीते या हारे. वह सब कुछ बहुत अच्छे से संभाल रहे हैं. बॉलिंग चेंज हो या कुछ और. वह कमाल हैं.
साथ ही पाटीदार की ओर से ओपनिंग गेंदबाजी दिए जाने को लेकर भुवनेश्वर ने कहा,
मैं और हेजलवुड दोनों गेंदबाजी में ओपन करते हैं. हम दोनों डेथ ओवर्स में भी बॉलिंग करते हैं. हमारा रोल यही है कि हम अपने अनुभव का उपयोग करें. और जो भी संभव हो टीम की जीत में योगदान करें.
वीडियो: बैट टेस्ट में फेल हो गए KKR के दो बैटर...इसकी पीछे की कहानी पता चल गई