The Lallantop

डोमेस्टिक को लेकर बड़े-बड़े वादे करने वाले BCCI, ये क्या कांड हो गया!

BCCI लगातार प्लेयर्स को डोमेस्टिक गेम खेलने के लिए बोल रहा है. लेकिन खुद बोर्ड की प्रियॉरिटी लिस्ट में डोमेस्टिक फ़र्स्ट क्लास गेम्स का नंबर IPL के बहुत बाद आता है. जयपुर में इस बात की पुष्टि भी हो गई.

post-main-image
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL2025 के चलते नहीं हो रहा रणजी ट्रॉफ़ी गेम

राजस्थान का जयपुर शहर. यहां एक बहुत पुराना क्रिकेट स्टेडियम है. नाम सवाई मानसिंह स्टेडियम. कहने को तो ये राजस्थान क्रिकेट टीम का होम स्टेडियम है. लेकिन राजस्थान बनाम विदर्भ रणजी ट्रॉफ़ी मैच यहां नहीं हो रहा. वजह- इस ग्राउंड को IPL के लिए तैयार किया जा रहा है.

BCCI बीते कुछ वक्त से लगातार प्लेयर्स को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लिए मजबूर कर रही है. लेकिन जब बात सुविधाओं की आती है, तो ऐसा काम हो जाता है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक अब ये गेम केएल सैनी स्टेडियम में कराया जाएगा. इस स्टेडियम में आखिरी फ़र्स्ट क्लास गेम साल 2012 में खेला गया था.

यह भी पढ़ें: शमी फिटनेस या कंडिशन... किस वजह से कोलकाता में नहीं खेला इंडियन पेसर?

बता दें कि IPL की शुरुआत 21 मार्च से होनी है. सवाई मानसिंह स्टेडियम में बीते सीजन तीन मैच खेले गए थे. हाल ही में यहां सात विजय हजारे ट्रॉफ़ी मैच भी खेले गए थे. सबसे हालिया मैच 5 जनवरी को हुआ. राजस्थान क्रिकेट असोसिएशन के एक सीनियर ऑफ़िशल के मुताबिक, कई बार की चर्चा के बाद रणजी ट्रॉफ़ी के मैच को यहां से हटाने का फैसला लिया गया.

ऑफ़िशल ने नाम ना जाहिर करने की शर्त पर एक्सप्रेस से कहा,

'राज्य का गणतंत्र दिवस समारोह आमतौर पर सवाई मानसिंह स्टेडियम में ही मनाया जाता है. इसकी तारीख रणजी ट्रॉफ़ी के इस मैच के आखिरी दिन से क्लैश कर रही थी. इसलिए हम गेम को उदयपुर या जोधपुर में ट्रांसफर करने का प्लान कर रहे थे.'

हालांकि, राजस्थान सरकार ने इस बार गणतंत्र दिवस के समारोह को पहली बार जयपुर से बाहर कराने का फैसला किया. ये समारोह उदयपुर जाने के चलते RCA को मैच जयपुर में कराने की छूट मिल गई. फिर इन्होंने ये मैच वापस सवाई मानसिंह में कराने का फैसला किया. लेकिन इस बार IPL बीच में आया. यहां IPL की तैयारी शुरू हो गई थी.

बता दें कि जयपुर में पहला IPL मैच होने में अभी दो महीने से ज्यादा का वक्त है. लेकिन ग्राउंडस्टाफ़ ने फ़र्स्ट क्लास मैच पर T20 मैच को वरीयता देने का फैसला किया. BCCI के घरेलू कैलेंडर के मुताबिक अंडर-23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफ़ी का गेम भी केएल सैनी स्टेडियम ट्रांसफर कर दिया गया है.

वीडियो: राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग IPL 2024 में कमाल कर क्या बोले?