The Lallantop

पारिवारिक विवाद के बीच, रविंद्र जडेजा की माता-पिता पर पुरानी पोस्ट वायरल!

रविंद्र जडेजा. इनके पिताजी का एक इंटरव्यू और फिर उस पर जडेजा द्वारा दिया गया जवाब खूब चर्चा में है. और इस चर्चा के बीच जनता ने जडेजा द्वारा माता-पिता पर की गई एक पुरानी पोस्ट खोज निकाली है.

post-main-image
रविंद्र जडेजा की पुरानी पोस्ट हुई वायरल (पीटीआई फ़ाइल)

'जो व्यक्ति प्रतिदिन अपने माता-पिता के पैर छूता है, उसे जीवन में कभी भी दूसरों के पैर छूने की स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता.'

कितनी प्यारी लाइन है. सुनकर ही लग जाता है कि किसी महान आत्मा ने कही होगी. अब कही किसने थी, हमें नहीं पता. लेकिन तक़रीबन 10 साल पहले इसे X पर रविंद्र जडेजा ने पोस्ट किया था. तारीख थी 4 नवंबर, साल 2012. रात के सवा दस बजे जडेजा ने ये पोस्ट किया. लेकिन उनकी ये पोस्ट अब वायरल हो रही है. क्यों हो रही है, जनता को पता ही है. जडेजा ने पिताजी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था.

इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा था,

'गांव में मेरे पास थोड़ी जमीन है. मैं अपने खर्चे अपनी पत्नी की 20 हजार की पेंशन से चलाता हूं. मैं 2BHK फ़्लैट में अकेले रहता हूं. एक सहयोगी है, जो मेरे लिए खाना बना देता है. मैं अपनी शर्तों पर जी रहा हूं. मेरे 2BHK फ़्लैट में भी रविंद्र के लिए एक कमरा है. मैं रविंद्र को फ़ोन नहीं करता. मुझे उसकी जरूरत नहीं है. वह मेरा बाप नहीं है, मैं उसका बाप हूं. उस मुझे फ़ोन करना चाहिए. इस सबसे मुझे रोना आता है. उसकी बहन भी रक्षाबंधन पर रोती है.

मैंने रविंद्र को क्रिकेटर बनाने के लिए बहुत मेहनत की थी. मैं पैसे कमाने के लिए 20-20 लीटर दूध की केन अपने कंधों पर ढोता था. मैंने एक वॉचमैन के रूप में भी काम किया. हम एक ग़रीब परिवार से आते हैं. उसकी बहन ने मुझसे भी ज्यादा किया है. उसने मां की तरह रविंद्र का ख्याल रखा. हालांकि, वह अपनी बहन से भी कोई रिश्ता नहीं रखता.

उनकी शादी के ठीक बाद, रविंद्र के रेस्टोरेंट के मालिकाना हक़ के लिए विवाद हुआ. उसने रविंद्र से बोलकर रेस्टोरेंट का मालिकाना हक़ अपने नाम पर ट्रांसफ़र कराए. इसके लिए उनके बीच बड़ी लड़ाई भी हुई थी. उसकी बहन ने सोचा कि अब वह चीजें मैनेज कर लेगा और यही सोचकर दस्तख़त कर दिए.'

यह भी पढ़ें: वाहियात, अशोभनीय... पिता ने पत्नी पर लगाए आरोप तो रविंद्र जडेजा ने जवाब में क्या बोला?

ये इंटरव्यू देखते ही देखते वायरल हो गया. लोग इस पर खूब चर्चा करने लगे. और ऐसा होते ही जडेजा ने X के जरिए अपना पक्ष रखा. उन्होंने गुजराती में पोस्ट किया,

'स्क्रिप्टेड इंटरव्यू में कही गई बातों को इग्नोर करिए. उस वाहियात इंटरव्यू में कही गई सारी बातें बेमतलब और झूठी हैं. यह एकतरफा स्टोरी है और मैं इन आरोपों का पूरी तरह से खंडन करता हूं. मेरी पत्नी की छवि खराब करने के प्रयास निंदनीय और अशोभनीय हैं. मेरे पास भी कहने को बहुत कुछ है लेकिन मैं इसे सबके सामने नहीं कहूंगा.'

अब रविंद्र जडेजा के पिता के इंटरव्यू, उस पर रविंद्र का रिएक्शन देखने के बाद जनता ने माता-पिता से जुड़ी रविंद्र की पुरानी पोस्ट खोज निकाली है. और उस पर खूब कॉमेंट कर रहे हैं.

वीडियो: रवींद्र जडेजा ने पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा के आरोपों का जवाब देते हुए कहा...!