The Lallantop

रविंद्र जडेजा ने रिटायरमेंट को लेकर इंस्टा पोस्ट में क्या लिख दिया?

मैच के दौरान 10 ओवर का कोटा पूरा करने के बाद कोहली ने जड्डू को गले लगाया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर खबरें चलने लगीं कि हो सकता है जडेजा का ये आखिरी ODI मैच हो!

post-main-image
जडेजा ने रिटायरमेंट को लेकर किए जा रहे सारे दावों और सभी बातों को अफवाह करार दिया. (फोटो- AP)

न्यूजीलैंड को Champions Trophy 2025 के फाइनल में 4 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने तीसरी बार ये टाइटल जीत लिया. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टीम के सीनियर प्लेयर्स के रिटायरमेंट को लेकर कई तरह की बातें हो रही थीं. कैप्टन रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम सबसे आगे था. ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को भी लोग रिटायरमेंट की लिस्ट में जोड़ रहे थे. रोहित और कोहली ने तो फाइनल जीतने के बाद साफ कर दिया कि वो दोनों कहीं नहीं जा रहे हैं. लेकिन जडेजा ने नहीं बताया था कि वो क्या फैसला ले रहे हैं. अब इसको लेकर भी तस्वीर साफ हो गई है (Ravindra Jadeja clears rumors on his retirement).

2013 की भी चैंपियंस ट्रॉफी विनिंग टीम का हिस्सा रहे रविंद्र जडेजा ने 9 मार्च को खेले गए फाइनल मैच में टूर्नामेंट का विनिंग चौका लगाया. जडेजा शॉट लगा कर तुरंत अपना बल्ला उठाकर दौड़ गए, उन्हें पता था कि बॉल बाउंड्री पार जाएगी ही. इसके बाद जो हुआ, उसकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आपने देखे होंगे. सब इतिहास में दर्ज हो चुका है. जडेजा ने मैच के बाद अपनी पत्नी के साथ फोटो भी खिंचवाई. इससे पहले मैच के दौरान 10 ओवर का कोटा पूरा करने के बाद कोहली ने जड्डू को गले भी लगाया. तो सोशल मीडिया पर खबरें चलने लगीं कि हो सकता है जडेजा का ये आखिरी ODI मैच हो!

इन सभी दावों और दलीलों का जवाब जडेजा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिया है. 10 मार्च को इंस्टा पर पोस्ट की गई एक स्टोरी ने जडेजा के रिटायरमेंट से जुड़ी सारी खबरों को शांत कर दिया. उन्होंने बताया कि वो कही नहीं जा रहे हैं. यानी वो फिलहाल ODI क्रिकेट खेलते रहेंगे. जडेजा ने स्टोरी में सिर्फ चार शब्द लिखे,

“कोई अनावश्यक अफवाहें नहीं. धन्यवाद.”

Image
जडेजा की इंस्टा स्टोरी.

यानी जडेजा ने रिटायरमेंट को लेकर किए जा रहे सारे दावों और सभी बातों को अफवाह करार दिया.

इससे पहले जडेजा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की थी. इसमें उनकी 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी को चूमते हुए फोटो और 9 मार्च को जीती ट्रॉफी के साथ फोटो थी. जडेजा ने लिखा,

“अब तुम्हारे हवाले ये ट्रॉफी साथियो.”

रोहित-कोहली ने रिटायरमेंट पर क्या कहा था?

रिटायरमेंट को लेकर रोहित शर्मा ने भी कुछ ऐसी ही बात कही. मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए रिटायरमेंट के सवाल पर रोहित कहा,

"एक और बात, मैं इस फॉर्मेट से संन्यास नहीं ले रहा हूं. बस ये सुनिश्चित करने के लिए कि आगे कोई अफवाह न फैले."

ऐसी ही बात मैच के बाद विराट कोहली ने कही थी. भारत की जीत के बाद कॉमेंटेटर साइमन डूल से बात करते हुए कोहली ने कहा कि वो तब खेल छोड़ देंगे जब उन्हें लगेगा कि मौजूदा खिलाड़ी आगे बढ़कर देश के लिए मैच जीतना जारी रख सकते हैं.

बताते चलें कि टीम इंडिया ने 12 साल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है. इससे पहले साल 2013 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर ये खिताब अपने नाम किया था. टीम की ये 7वीं ICC ट्रॉफी विन है.

वीडियो: फाइनल जीतने के साथ Hitman Rohit का Haters को करारा जवाब